*कोरोना संक्रमण को रोकना है, तो कोरोना कर्फ्यू को सख्ती से लागू करना ही होगा – खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह*
जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

कोरोना संक्रमण को रोकना है, तो कोरोना कर्फ्यू को
सख्ती से लागू करना ही होगा – खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह
अनूपपुर / खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता संरक्षण मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ना है,तो कोरोना कफ्र्यू को सख्ती से लागू करना ही होगा।आपने जोर देते हुए कहा कि कोरोना कर्फ्यू की अवधि बढ़ाने के साथ-साथ इसको सख्ती से लागू करना बहुत आवश्यक है। कोरोना कर्फ्यू को सख्ती से लागू करने और कड़े उपाय करने से ही कोरोना संक्रमण का फैलाव रुक सकेगा।
कैबिनेट मंत्री सिंह ने यह बात मंगलवार के दिन बैठक में यहां जिला क्राइसेस मैनेजमेंट समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। बैठक में कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर, पुलिस अधीक्षक मांगीलाल सोलंकी,अपर कलेक्टर सरोधन सिंह,जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के पूर्व संचालक बृजेष गौतम,विंध्य विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रामदास पुरी,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश द्विवेदी समेत विभिन्न अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता संरक्षण मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आम लोगों को भी स्वयं को अनुशासित करना होगा। शादी में 25 लोग वधु पक्ष की तरफ से और 25 लोग वर पक्ष की तरफ से शामिल हो सकेंगे। इस दौरान मास्क लगाना एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। आपने बल दिया कि कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकले।
वालेंटियर्स करेंगे होम डिलेवरी
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता संरक्षण मंत्री ने जन अभियान परिषद द्वारा पंजीकृत वालेंटियर्स का उपयोग आवश्यक वस्तुओं की होम डिलेवरी में करने का सुझाव दिया। कलेक्टर ठाकुर ने अपने पहचान पत्र के साथ वालेंटियर्स से मध्यान्ह 12 बजे तक आवश्यक वस्तुओं की होम डिलेवरी करने की व्यवस्था करने के जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक उमेष पाण्डेय को निर्देष दिए।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता संरक्षण मंत्री ने कहा कि अनूपपुर जिले में देखने में आ रहा है कि कर्फ्यू लगाने के बावजूद कोरोना संक्रमण का फैलाव बढ़ रहा है और इसका संक्रमण गांवों तक पहुंच गया है।
आपने इसका संक्रमण रोकने के लिए अनावश्यक रूप से एक गांव से दूसरे गांव जाने-आने पर प्रतिबंध लगाने के निर्देष दिए। आपने साफतौर पर कहा कि कोरोना की चैन तोड़ने के लिए हमें टोटल कर्फ्यू लगाना पड़ेगा। इसकी जरूरत के बारे में व्यापारियों को समझाया जाए। आपने कहा कि किसी भी रूप में भीड़ ना लगने दी जाए और कोरोना गाइड लाइन का पालन किया जाए। कैबिनेट मंत्री सिंह ने कहा कि हम उपभोक्ताओं को अप्रैल,मई,जून तीन माहों का राशन इकट्ठा दे रहे हैं।
कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने बताया कि जिले में लाॅकडाउन लागू करने के बावजूद शहरी क्षेत्रों में लोगों की भीड़ उमड़ती रही है और कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है।
इसलिए कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए 15 दिवस का टोटल लाॅक डाउन लगाना आवश्यक है। आपने अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराने के कड़े निर्देष दिए और कहा कि कोरोना संक्रमित क्षेत्र घोषित इलाके में आवागमन सख्ती से बंद कराना और इस बाबत बोर्ड लगवाना सुनिश्चित किया जाए।
कलेक्टर ने अपने-अपने कार्य क्षेत्र में 100 बिस्तर का एक कोविड केयर सेंटर बनाने के अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को निर्देष दिए। आपने हिदायत दी कि होम आइसोलेषन के कोरोना संक्रमित मरीज अगर इधर-उधर घूमते पाए जाएं तो उन्हें कोविड केयर सेंटर में रखा जाए और उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए।
आपने अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को निर्देष दिए कि बाहर से जिले में आ रहे प्रवासी मजदूरों को पहले आइसोलेषन में रखें और उनका टेस्ट कराएं और निगेटिव रिपोर्ट आने पर ही उन्हें उनके घर जाने दिया जाए। गांवों में प्रवासी मजदूरों को ठहराने के लिए पंचायत भवनों को नियत किया जाए।
कलेक्टर ने बताया कि जिला अस्पताल में रेमडेसिविर इंजेक्षन आ गए हैं और अभी 12 लोगों को लगाए जा रहे हैं। आपने बताया कि ऑक्सिजन की स्थिति नियंत्रण में है और 200 ऑक्सिजन सिलेण्डरों का आर्डर दे दिया गया है। आपने कहा कि हमने टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई है, ताकि कोरोना मरीज चिन्हित होने पर उनका फौरन इलाज किया जा सके।
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के पूर्व संचालक बृजेष गौतम ने नगर में सड़कों पर घूमते पाए जाने पर कोरोना संक्रमित मरीजों को कोविड केयर सेंटर में रखे जाने का सुझाव दिया।
आपने प्रायवेट अस्पतालों को भी कोविड केयर सेंटर बनाए जाने का सुझाव दिया। बैठक में अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी सुझाव दिए।




