*ग्राम पंचायत चोलना में किया गया सुशासन दिवस समारोह कार्यक्रम का आयोजन एवं कंबल और अन्य सामानों का किया गया वितरण*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

ग्राम पंचायत चोलना में किया गया सुशासन दिवस समारोह कार्यक्रम का आयोजन
किया गया कंबल और अन्य सामानों का वितरण
रिपोर्टर – (पढिए अनुपपुर जिला से ब्यूरो चीफ विकास सिंह राठौर की रिपोर्ट)
जैतहरी/चोलना
ग्राम पंचायत चोलना में शासन के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जैतहरी वीरेन्द्र मणि मिश्रा के उपस्थिति में सुशासन दिवस समारोह आयोजित किया गया, जिसमें जिला पंचायत उपाध्यक्ष महोदया श्री मती पार्वती राठौर, जनपद सदस्य महोदया रूक्मणी सिंह, सरपंच जानकी सिंह के साथ अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। इस विशेष अयोजन में सचिव रमाकांत तिवारी के द्वारा शासन की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं एवं पेशा एक्ट की जानकारी बिंदुबार दी गई ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीईओ मिश्रा ने कहा कि शासन के द्वारा गांवों के अंतिम छोर मे निवासरत गरीबों, असहायों के लिए बनाए गए विभिन्न महत्व पूर्ण योजनाओं का लाभ संबंधित पात्र व्यक्ति को बिना किसी परेशानी के उपलब्ध कराना ही सुशासन है।
इसी अयोजन में म.प्र.शासन के कैबिनेट मंत्री, क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक बिसाहू लाल सिंह के निर्देश पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष के विशेष प्रयास से एसईसीएल के सीएसआर मद से प्राप्त कंबल का वितरण गरीब असहायों को मुख्य कार्यपालन अधिकारी वीरेन्द्र मणि मिश्रा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष, जनपद सदस्य, सरपंच, उपसरपंच, पंच गणों एवं वरिष्ठ नागरिक रामेश्वर केवट, देवेंद्र केवट, सुरेश केवट, अमर सिंह और अन्य ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधियों समेत अन्य नागरिकों एवं पत्रकारों के उपस्थिति में संपन्न कराया गया।