जिला पंचायत सीईओ ने कहा सीएम हेल्पलाईन में 50 दिवस से अधिक की शिकायतों पर करें फोकस
सतना जिला मध्य प्रदेश

जिला पंचायत सीईओ ने कहा सीएम हेल्पलाईन में 50 दिवस से अधिक की शिकायतों पर करें फोकस
(पढिए जिला सतना क्राइम ब्यूरो चीफ रोहित त्रिपाठी की खास खबर)
समय-सीमा प्रकरणों की बैठक में समीक्षा
सतना 11 दिसंबर 2023/सोमवार को संपन्न समय-सीमा प्रकरणों की बैठक में निर्वाचन के बाद सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा की गई।
सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े ने कहा कि सीएम हेल्पलाईन में लगभग 22 हजार से अधिक शिकायतें निराकरण के लिये लंबित हो गई हैं।
सतना जिला 20वें पायदान पर है। निर्वाचन समाप्ति के पश्चात पूरी ऊर्जा के साथ सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों के निराकरण में जुटें। उन्होने विभागवार सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा में कहा कि सभी विभाग संतुष्टिपूर्ण निराकरण और 50 दिवस से अधिक दिनों की शिकायतों पर विशेष फोकस करें। ताकि जिले की ग्रेडिंग में सुधार लाया जा सके।
शिकायतों में सर्वाधिक 5861 राजस्व, 1978 लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, 1852 महिला बाल विकास, 1792 ऊर्जा और 1768 पुलिस से संबंधित शिकायतें लंबित हैं।
समर्थन मूल्य पर धान खरीदी में बताया गया कि सतना जिले में 73 हजार से अधिक किसान पंजीकृत हैं। जिनमें 706 किसानों से खरीदी की गई है। अब तक 34 खरीदी केंद्र चालू हो गये हैं।
खाद्यान्न वितरण में बताया गया कि नवंबर माह का 84 प्रतिशत खाद्यान्न का उठाव हो गया है।
दिसंबर के खाद्यान्न वितरण में मोबाईल सीडिंग आवश्यक है।
जल जीवन मिशन की समीक्षा में बताया गया कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा 220 नवीन योजनायें एवं रेट्रोफिटिंग की नल जल योजनायें तैयार की जा रही हैं।
सतना-बाणसागर सामूहिक ग्रामीण जलप्रदाय योजना की धीमी प्रगति पर सीईओ जिला पंचायत ने अप्रसन्नता व्यक्त की और जल निगम के अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये।
अधिकारियों ने बताया कि प्रिटनल के 50 गांवों में जल प्रदाय किया जा रहा है।
टनल का 600 मीटर लाइनिंग कार्य कर लिया गया है। इस माह 120 गांव में पानी पहुंचाने का लक्ष्य है। पिछले 2 माह में 12 टंकियां कंप्लीट कर ली गई हैं।
कुल मिलाकर 69 टंकियां पूर्ण कर ली गई हैं। फेज-2 में 269 टंकियों के निर्माण की अनुमति प्रस्ताव भेज दिये हैं।
लगभग 100 किलोमीटर में पाइपलाईन बिछाई जा रही है।