Breaking Newsअन्य राज्यअपराधआगराआर्टिकलइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीतीर ए नज़रदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजनीतिराजनीतीराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*सचिव कमल नारायण एवं वेंडर के द्वारा 92 हजार रुपए के किए गए घोटाले का हुआ पर्दा फास्ट/पढ़ें पूरी खबर क्या है सच*

भरतपुर तहसील जिला कोरिया छत्तीसगढ़

 

सचिव कमल नारायण एवं बिल्डर के द्वारा ₹92000 के किए गए घोटाले का लोगों ने किया पर्दा फास्ट

*छत्तीसगढ़ कोरिया जिले के अंतर्गत भरतपुर तहसील के सचिव ने किया भ्रटाचार सामने आया है

भरतपुर सचिव कमल नारायण और वेंडर के द्वारा मिलीभगत से ग्राम पंचायत खिरकी के बडेरा पारा में रनिंग वाटर के 92 हजार कार्य के लिए निकाली गई राशि।

लेकिन एक साल होने को आया आजतक भी नहीं लगपाया मोटर न पाईप।
व्हिओ — जहा एक तरफ सरकार कहती है कि हम गांव विकाश कर रहे है

वही गांव के विकाश के लिए सचिव के द्वारा कार्य के पैसों को निकाल कर गमन कर कागजी कारवाही कर कार्य दिखाया गया कोरिया जिले के भरतपुर में एक सचिव के द्वारा भ्रष्टाचार किया गया

भरतपुर ग्राम पंचायत खिरकी के बडेरा पारा में आगनबाड़ी में समर्सियल पम्प से लेकर नल लगाने के पूरे कार्य के नाम से 92 हजार रुपये निकल लिया गया लेकि उस कार्य को नही किया गया उच्च अधिकारी इसे अपनी पर्सनल कमाई का अड्डा बना रखे हैं।

जिला मुख्यालय दूर होने के कारण वहां तक स्थानीय लोग शिकायत दर्ज कराने नहीं पहुंच पाते।जिसका फायदा स्थानीय प्रशासन से लेकर उच्च अधिकारी तक उठाते हैं।

काम सिर्फ कागजों में ही दिखाई देगा अगर हकीकत देखने जाऐ तो ओ जगह ही नहीं मिलपायेगा। ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादातर सरपंच पढ़ें लिखे नहीं है इसी का फायदा सचिव उठाते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है

जहां सचिव और वेंडर ने मिलकर आंगनबाड़ी केंद्र बडेरा पारा में सर 92 हजार की वाटर रनिंग बोर पम्प और समर्सियल लगाने के लिए सरपंच को लेकर खाते से रकम निकालवा लेकिन सरपंच के बार बार कहने पर भी आज तक सचिव काम नहीं करवा पाए जब सरपंच ने राशि की मांग की तो उसे ही डरा धमका गया।

आगनबाड़ी कार्यकत्ता आशा यादव ने बताया कि समर्सियल पम्प नही लगाया गया है न ही पम्प कनेक्सन किया गया हैं एक पानी की टंकी लाकर रख दिया गया है।

वही जब हमने इस गांव के सरपंच से बात की तो सरपंच आदर्श सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत खिरकी पारा बडेरा मोहल्ला में पानी की टंकी को सो पीस में रख के उसका पूरा पैसा निकाल लिया गया है।

जब मेरे द्वारा सचिव कमल नारायण को बोलने पर उनके द्वारा कहा जाता है की आज काम कर देता हूं लेकिन कम आज तक 8-9 महीने होने को आया काम नही हुआ और इसका पूरा पैसा निकाल लिया गया।
तुलसी दास मरकाम जनपद पंचायत सी. ई.ओ. का कहना है कि उस काम की जांच करा रहे है अगर काम नही हुआ है तो उसि पैसे से पुनः दुबारा करायेंगे एक जिमेदार अधिकारी का कहना है लेकिन उनके द्वारा सचिव पर कार्यवाही के लिए नही बोल रहे है।

Related Articles

Back to top button