*शहीदों के परिजनों एवं लोकतंत्र सेनानियों का उनके निवास पर हुआ सम्मान*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

शहीदों के परिजनों एवं लोकतंत्र सेनानियों का उनके निवास पर हुआ सम्मान
रिपोर्टर – संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/28 जनवरी 2022/
कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देश पर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में जिले के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कोविड संक्रमण की स्थितियों को देखते हुए श्रीलंका शांति सेना में वर्ष 1988 में शहीद हुए स्व. बसंत कुमार सिंह बघेल, सियाचीन युद्ध में (आपरेशन मेघदूत सियाचीन ग्लेसियर जम्मू-काश्मीर) में दिनांक 28/02/2006 को शहीद हुए
विनोद कुमार सिंह, दरभा घाटी (छ.ग.) में दिनांक 25.05.2013 को नक्सली हमले में शहीद हुये स्व.श्री राहुल सिंह (आरक्षक छ.ग.पुलिस) एवं तोगपाल, थाना सुकमा में दिनांक 11.03.2014 को नक्सली हमले में शहीद हुए स्व. शोभनाथ राठौर (आरक्षक जी.डी. केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल) के परिजनों को उनके निवास पर जाकर शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया। इसी तरह लोकतंत्र सेनानी मूलचंद्र अग्रवाल,घनश्याम दास गुप्ता,चंद्रशेखर चतुर्वेदी,धन सिंह मरावी के निवास पर जाकर उन्हें शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया।