जिला कलेक्टर एवं एसपी ने चित्रकूट अमावस्या मेला की तैयारियों का लिया जायजा
सतना जिला मध्य प्रदेश
जिला कलेक्टर एवं एसपी ने चित्रकूट अमावस्या मेला की तैयारियों का लिया जायजा
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 29 अक्टूबर 2024 / सतना जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चित्रकूट में प्रति वर्ष आयोजित होने वाले 5 दिवसीय दीपावली अमावस्या मेला के दौरान देश एवं प्रदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु जन पहुंचते हैं।

इस वर्ष दीपावली अमावस्या मेला 29 अक्टूबर से 2 नवंबर के बीच आयोजित हो रहा है।
अमावस्या मेले के दौरान दर्शनार्थियों की सुविधाओं और कानून व्यवस्था के दृष्टिगत प्रशासन द्वारा बेहतर व्यवस्था और इंतजाम किए गये हैं।
मेले की व्यवस्थाओं के संबंध में की गई तैयारियों का निरीक्षण करने कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता मंगलवार को चित्रकूट पहुंचे और मेला परिक्षेत्र सहित विभिन्न मुख्य स्थानों और पार्किंग स्थल का भ्रमण किया।

इस मौके पर एसडीएम जीतेन्द्र वर्मा, रक्षित निरीक्षक देविका सिंह बघेल, नायब तहसीलदार सहित स्थानीय प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
जिला कलेक्टर श्री वर्मा ने स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि मेले के दौरान अत्यधिक संख्या में दर्शनार्थियों की भीड़ प्रबंधन (क्राउड मैनेजमेंट) पर विशेष फोकस रखें।

मेला स्थल के विभिन्न जगहों का निरीक्षण करने के बाद पुलिस अधीक्षक ने ट्रैफिक मैनेजमेंट और बैरिकैटिंग को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।




