*अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा ने दिन मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सोन सभागार में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

अपर कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं
रिपोर्टर – सी.एस. राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
शहडोल/7 मार्च 2023/
अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा ने दिन मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सोन सभागार में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में दूरदराज से आए हुए लोगों की समस्याएं सुनी तथा समस्याओं के निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए।
जनसुनवाई कार्यक्रम में अपर कलेक्टर को गोविंद प्रसाद सोनी निवासी रेलवे फाटक पुरानी बस्ती ने आवेदन देते हुए बताया कि वह अत्यंत गरीब है तथा तीन-चार बार गरीबी रेखा में नाम जुड़वाने हेतु आवेदन किया है, परंतु आज दिनांक तक उनका नाम गरीबी रेखा में नहीं जुड़ा उन्होंने अपना नाम गरीबी रेखा में जुड़वाने की बात कही जिस पर अपर कलेक्टर ने तहसीलदार सोहागपुर को प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार जनसुनवाई कार्यक्रम में अविनाश दुबे निवासी राम कॉलोनी सोहागपुर ने आवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि उनका वाहन क्रमांक एमपी 18 टी 3526 जिला पंचायत कार्यालय में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत संलग्न वाहन का उपयोग लगातार 4 वर्ष तक किया गया जिसका भुगतान अप्रैल 2021 से फरवरी 2022 तक न होने के कारण पारिवारिक समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।
उन्होंने अनुरोध किया कि मेरे बहन का लंबित किराया कुल 1 लाख 95 हजार 800 भुगतान कराने हेतु बात कही। जिसका पर कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोहागपुर को प्रकरण प्रेषित कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई कार्यक्रम में लगभग 20 आवेदकों ने अपर कलेक्टर को अपनी अपनी समस्याएं सुनाई। जिनका अपर कलेक्टर ने समस्या सुनी तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवेदन प्रेषित कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।