*राज मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने एम्बूलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।*
जिला अनुपपुर मध्य-प्रदेश

अनुपपुर को मिली एक और एम्बुलेंस सेवा मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
अनूपपुर/खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने चार इमली स्थित अपने निवास कार्यालय से अनूपपुर के लिये एम्बूलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। खाद्य मंत्री श्री सिंह ने कहा कि ज़िले में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करने हेतु सतत रूप से प्रयास किए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है
कि अनूपपुर की जनता को अस्पताल लाने-ले जाने हेतु यह सर्व सुविधायुक्त एम्बूलेंस वाहन की व्यवस्था खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह द्वारा स्वयं के व्यय पर की गयी है।
खाद्य मंत्री ने कहा वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत शासन प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करने हेतु युद्धस्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। आपने अनूपपुर के समस्त नागरिकों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण से सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु समस्त सुरक्षा उपायों का पालन करें।
आपने कहा आत्मनुशासन एवं मनोबल से सभी नागरिक मिलकर कोरोना को परास्त करेंगे।
देखिए शहडोल संभाग से ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर की रिपोर्ट