*बाल श्रम तथा बंधक श्रम के संबंध में सतर्कता समिति की बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में सम्पन्न*
अनुपपुर जिला मध्य प्रदेश

बाल श्रम तथा बंधक श्रम के संबंध में सतर्कता समिति की बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में सम्पन्न
रिपोर्टर – सी.एस. राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ) के साथ विकास सिंह राठौर
अनूपपुर/10 अप्रैल 2023/
बाल श्रम तथा बंधक श्रम के संबंध में जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक कलेक्टर आशीष वशिष्ठ की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर जे.पी. धुर्वे, श्रम निरीक्षक स्नेहा जायसवाल, बाल अधिकार समिति के अध्यक्ष कुमार ध्रुव, चाईल्ड लाईन, शिक्षा, जनजातीय कार्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग आदि के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में बाल श्रम, बालक एवं कुमार श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम 2016 के संबंध में श्रम निरीक्षक स्नेहा जायसवाल द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने अधिनियम अंतर्गत महत्वपूर्ण धाराओं, शिकायतों की सूचना तथा संशोधित प्रावधानों के अनुसार की गई कार्यवाही, जनजागरूकता, बंधक श्रम सतर्कता समिति, बंधक श्रम पुनर्वास नीति 2016 तथा बंधक श्रम पुनर्वास हेतु केन्द्र प्रवर्तित योजना 2021 के संबंध में प्रकाश डाला गया।
कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने बच्चों को बाल श्रम, बंधुवा मजदूरी से बचाने, प्रभावित बच्चों और उनके परिवारों को समग्र पुनर्वास प्रदान करने व बाल श्रम बंधुवा मजदूरी और तस्करी में लिप्त लोगों के खिलाफ मजबूत कानूनी कार्यवाही द्वारा शोषण के चक्र को तोड़ने के संबंध में निर्देश दिए गए।