*58 लाखकीमती इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स के साथ पकड़ाया अंतरराज्यीय पेशेवर चोर,,!!* *कोतवाली पुलिस ने लंबी तलाश के बाद हुआ गिरफ्तार,,!!* ”
सिंगरौली जिला मध्य प्रदेश

*58 लाखकीमती इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स के साथ पकड़ाया अंतरराज्यीय पेशेवर चोर,,!!*
*कोतवाली पुलिस ने लंबी तलाश के बाद हुआ गिरफ्तार,,!!*
”
*सिंगरौली* (बैढ़न) सिंगरौली सोनभद्र में अनगिनत चोरीककि घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर एवं पेशेवर चोर को गिरफ्त में लेते हुए कोतवाली पुलिस ने भारी संख्या में ड्रोन कैमरे मोबाइल लैपटॉप टीवी पेनड्राइव डीजे लाइट एंपलीफायर बैटरी फ्लैश लाइट चार्जर सहित करीब 58 लाख से अधिक कीमत के इलेक्ट्रॉनिक्स मशीनरी पार्ट्स बरामद करते हुए आपराधिक मामला दर्ज किया है

कोतवाली पुलिस को बीते 30 जून को एवं 1 जुलाई को गनियारी निवासी अखिलेश कुमार शाह का बेशकीमती वीडियो कैमरा एवं 29 जून को आकृति फोटो स्टूडियो शिवपहरी से डेढ़ लाख कीमती ड्रोन कैमरे कि हुई चोरी तथा राकेश शर्मा के मोटरसाइकिल बैग सहित बेशकीमती कैमरे के चोरी कि पड़ताल में चोर का लोकेशन मिला जिसकी लगातार खोजबीन के बाद 5 जुलाई को सुबह शातिर चोर रामभजन पुत्र रामाधार साहू निवासी नवजीवनबिहार को गिरफ्तार कर करीब 58 लाख से अधिक कीमती ड्रोन कैमरे मोबाइल लैपटॉप टीवी आदि सामान बरामद किया गया

एसपी वीरेंद्र सिंह के निर्देश एवं एएसपी अनिल सोनकर के में मार्गदर्शन में टीआई अरूण पांडेय सदल बल जगह-जगह पतासाजी करते हुए आरोपी के कई ठिकानों बैढन शक्तिनगर में रखे सामान बरामद किए तथा आरोपी के विरुद्ध धारा 41(1-4) 379 के तहत मामला दर्ज करते हुए गिरफ़्तार किया है
सीएसपी देवेस पाठक के सतत देखरेख एवं शहर कोतवाल अरुण पांडेय के नेतृत्व में की गई
इस कार्यवाही में एसआई नीरज सिंह पुष्पेंद्र धुर्वे एएआआई अरविंद द्विवेदी पप्पू सिंह प्र.आ. पिंटू राय वीरेंद्र त्रिपाठी पंकज सिंह आरक्षक जितेंद्र सिंह महेश पटेल सुनील सिंह कि भूमिका उल्लेखनीय रही




