*‘‘वनवासी लीलाओं’’ की 15–16 को बदरा में होगी प्रस्तुति*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

‘‘वनवासी लीलाओं’’ की 15–16 को बदरा में होगी प्रस्तुति
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर के साथ विकास सिंह राठौर की रिपोर्ट
अनूपपुर/26 अक्टूबर 2022/
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के परिपालन में मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग द्वारा तैयार रामकथा साहित्य में वर्णित वनवासी चरितों पर आधारित ‘‘वनवासी लीलाओं’’ क्रमशः भक्तिमती शबरी और निषादराज गुह्य की प्रस्तुतियां जिला प्रशासन के सहयोग से दो दिवसीय वनवासी लीलाओं की प्रस्तुतियों की श्रृंखला में 15–16 नवम्बर 2022 को एसईसीएल खेल ग्राउंड बीमा ग्राम कन्या स्कूल बदरा (अनुपपुर) में वनवासी लीलाओं की प्रस्तुतियां दी जायेंगी। इन दोनों ही प्रस्तुति का आलेख योगेश त्रिपाठी एवं संगीत संयोजन मिलिन्द त्रिवेदी द्वारा किया गया है। यह दो दिवसीय कार्यक्रम प्रतिदिन सायं 7.00 बजे से आयोजित किया जाएगा