महापौर श्रीमती सूरी पार्षद साथियों के साथ मौके पर उपस्थित हो कर दिया आवश्यक निर्देश
जिला कटनी मध्य प्रदेश

महापौर श्रीमती सूरी पार्षद साथियों के साथ मौके पर उपस्थित हो कर दिया आवश्यक निर्देश
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
स्टेशन रोड स्थित गीता एजेंसी अगरबत्ती, मोमबत्ती दुकान मे लगी आग को बुझाने के प्रयास जारी
महापौर श्रीमती सूरी पार्षद साथियों के साथ मौके पर उपस्थित रहकर दे रही आवश्यक निर्देश
मध्य प्रदेश जिला कटनी स्टेशन रोड स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर मार्ग के पास गीता एजेंसी अगरबत्ती, मोमबत्ती की शॉप मे गुरुवार शाम अज्ञात कारणों से आग लगने को सूचना प्राप्त होते ही मौके पर नगर निगम के फायर ब्रिगेड वाहन के माध्यम से आग को बुझाने के प्रयास किए जा रहे है।
इस दौरान महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी भी निगम के पार्षद साथियों के साथ मौके पर पहुंचकर दमकल विभाग के कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दे रही है। मौके पर निगम के उपयुक्त शैलेश गुप्ता, राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक सहित अन्य अधिकारी मौजूद है।
निगम के प्रभारी फायर निरीक्षक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अब तक 5 फायर वाहनों में संलग्न 30 कर्मचारियों के माध्यम से आग बुझाने के प्रयास किए जा चुके हैं। शीघ्र ही इस कार्य में सफलता प्राप्त होने की संभावना जताई जा रही है।
महापौर एवं निगमायुक्त द्वारा पल पल की कार्यवाही पर नजर रखी जाकर दमकल कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए जा रहे है।