शिविर का शुभारंभ बाबू ग्रोवर ने किया, मरिजो की जाच साथ दवा चश्मा जैसी सामग्री निशुल्क किया वितरण
कटनी जिला मध्य प्रदेश

शिविर का शुभारंभ बाबू ग्रोवर ने किया, मरिजो की जाच साथ दवा चश्मा जैसी सामग्री निशुल्क किया वितरण
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
220 की हुई जाच 176 को निशुल्क चश्मा प्रदान किया गया, चिन्हित 30 लोगों के मोतियाबिंद का होगा आपरेशन
मध्य प्रदेश जिला कटनी विजयराघवगढ़ ब्लाक मेडिकल आफिस डाक्टर विनोद कुमार मार्गदर्शन पर राहत समर्पण सेवा समिति ने सौ दिवसीय शिविर आयोजन के संकल्प के साथ आज सलैया पडखुरी मे निशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।
जिसमे तरह तरह की जाच के साथ उपकरण दवाईयां आदी निशुल्क वितरित की गयी।
शिविर का शुभारंभ उद्योगपति सरपंच रंजन बाबू ग्रोबर ने सर्वप्रथम पूजा अर्चना के साथ किया
तथा शिविर आयोजित करने वाले डाक्टर विनोद डाक्टर शारदा साहू आदी से मुलाकात कर स्वागत वंदन किया।
शिविर के माध्यम से 220 मरिजो की जाच की गयी
जाच के उपरांत 176 मरिजो को निशुल्क चश्मे दिए गये। साथ ही चिंहित 30 मोतियाबिन्द वाले मरीजों का आपरेशन 13 फरवरी को आई केयर अस्पताल कटनी मे सैफाली गुप्ता द्वारा किया जाएगा।
साथ ही शिविर के माध्यम से उपयोगिता अनुसार मरिजो को उपकरण दवा व चश्मा प्रदान किए गये।
डाक्टर विनोद ने कहा की सलैया पडखुरी सरपंच रंजन बाबू ग्रोबर के सहयोग से प्रशासनिक योजनाओं के माध्यम से हैल्थ शिविर आयोजित किया गया
जिसमे लोगो ने बढ चढ कर हिस्सा लिया सरपंच महोदय ने भी रुचि दिखाते हुए हमारा हौसला बढाया।
उपस्थित रहे
सरपंच उद्योगपति बाबू रंजन ग्रोवर सचिव गणशे कुशवाहा ग्राम रोजगार सहायक भागवती पटेल डॉ. विनोद कुमार ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर सिविल हॉस्पिटल वि गढ़ फार्मासिस्ट शनिराज पटेल , नंदू पटेल
राहत समर्पण सेवा समिति से अध्यक्ष डॉ. शारदा प्रसाद साहू समिति केविकास निर्देशक चंद्रभान पाल ,कोषाध्यक्ष डॉ.सत्यराम साहू , रामसुजन पटेल आदी ने सराहनीय भूमिका निभाते हुए मरिजो को लाभ पहुचाया।