कुंवारपुर अंतर्गत तिलौली पंचायत माता गढ़ादाई मंदिर में लोगों की उभरी भीड़ नजर आए लाखो श्रद्धालु जानिए क्या है अद्भुत चमत्कार
तहसील भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

कुंवारपुर अंतर्गत तिलौली पंचायत माता गढ़ादाई मंदिर में लोगों की उभरी भीड़ नजर आए लाखो श्रद्धालु जानिए क्या है अद्भुत चमत्कार
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधे की खास खबर)
छत्तीसगढ़ राज्य जिला एमसीबी भरतपुर विकासखंड अंतर्गत उप तहसील कुंवारपुर ग्राम पंचायत समित तिलौली में गढ़ा दाई माता मन्दिर ऊमणी लोगों कि भीड़ लाखो सराधलू की
गाढ़ा दाईं माता मंदिर यह मंदिर पहाड़ के ऊपर विराजमान है और हर साल की भांति इस वर्ष बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ नव वर्ष माता के मंदिर में लोग दर्शन के लिए आते हैं
इस मंदिर की विशेषता यह है की लोग जो कुछ अपने श्रद्धा अनुसार मांग ते हैं

माता की कृपा से उनका मांग पूरा होता है और पहाड़ के ऊपर विराजमान है
यह मंदिर कुंवरपुर पर रेंज अंतर्गत परिसर तिलौली के अंतर्गत जंगल में यह मंदिर विराजमान है
इसके पहले वन विभाग के द्वारा बहुत कुछ कार्य कराए गए थे धीरे-धीरे इस मंदिर का विख्यात होता गया

आज के दिन में बहुत बड़ा दर्शनीय स्थान के नाम से जाना जाता है
उप तहसील कुंवरपुर अंतर्गत यह पर्यटन लायक जगह है और 1 जनवरी के दिन विशाल मेले का आयोजन होता है
पुलिस प्रशासन की सहयोग और ग्राम पंचायत तिलौली के सहयोग से सफल रही

दूर दूर से लोग दर्शन के लिए अपनी मां गढ़ादाई माता मंदिर भंडारा मानस कीर्तन होती थी जोकि आज छेत्र की जनता की मांग है भव्य पर्यटन स्थल बनाया जय




