*देश की सेवा करने वाला रिटायर पुलिस ऑफिसर 2 महीनों के अंदर जनता का दिल जीतकर बना गांव का सरपंच*
तहसील अमरपाटन जिला सतना मध्यप्रदेश

*देश की सेवा करने वाला रिटायर पुलिस ऑफिसर 2 महीनों के अंदर जनता का दिल जीतकर बना गांव का सरपंच*
(मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश सतना जिला के अंतर्गत अमरपाटन ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत।
घुईसा के निवासी श्री मधुमन प्रसाद पांडे पिता स्वर्गीय गोकर्ण प्रसाद पांडे के पुत्र अपनी सेवा मध्य प्रदेश रतलाम पुलिस विभाग में देश की सेवा पूरा करने के बाद
जब वह अपने गांव 30 अप्रैल 2022 को सेवानिवृत्त होकर आए तो ग्राम पंचायत की जनता ने गांव की सेवा करने के लिए सरपंच पद का नामांकन भरवाए
जिसमें जनता जनार्दन का इतना बड़ा सहयोग आशीर्वाद मिला की भारी मतों से रिटायरमेंट पुलिस विभाग से आकर 2 महीने में सेवा करने का गांव के जनता करने अपना सरपंच प्रत्याशी चुन लिया और 3 अगस्त 2022 को ग्राम पंचायत घुईसा के मुख्य अतिथि हेम चंद्र त्रिपाठी अशोक कुमार तिवारी सचिव बलराम प्रसाद यादव रामपुरण मिश्रा पंकज त्रिपाठी नवनिर्वाचित पंचगण एवं घुईसा पंचायत के समस्त जनता जनार्दन के समक्ष शपथ ग्रहण किए और अपने ग्राम पंचायत के विकास के लिए जो भी मुद्दे सामने हैं
उसको पूरा करने के लिए पूरा संकल्प लिए और जनता जनार्दन का आशीर्वाद लेते हुए आभार व्यक्त किए
नोट
उनका घोषणा लाइट पानी रोड मकान जितना ज्यादा से ज्यादा मेहनत होगी उतना ज्यादा से ज्यादा जनता के लिए देश सेवा कर के आने के बाद अब जनता की सेवा करने के लिए पहुंच गए मधुमन प्रसाद पांडे लाल
घुईसा की जनता ने जताया अपना विश्वास भारी मतों से चुन लिए अपने सरपंच
गांव का होगा विकास जनता में आई खुशियों की लहर
राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की खबर