भरतपुर अंतर्गत खरीदी केंद्र कंजिया में धान का परिवहन ना होने पर किसानों को हो रही है लगातार समस्याएं
तहसील भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

भरतपुर अंतर्गत खरीदी केंद्र कंजिया में धान का परिवहन ना होने पर किसानों को हो रही है लगातार समस्याएं
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधें की खास खबर)
छत्तीसगढ़ राज्य जिला एमसीबी भरतपुर तहसील अंतर्गत धान खरीदी केंद्र कंजिया में किसानों की धान 15 कुंटल प्रति एकठ की दर से सरकार धान खरीद रही है
जिसमें सरकार किसानों की समस्या बढ़ती जा रही है जो की शासन अपने घोषणा पत्र में प्रति एकड़ 21 कुंतल की दर से खरीदने की कही गई थी जो की आज के वर्तमान समय में छोटे-छोटे किसान को सबसे गंभीर समस्या है
जिसके पास 5 एकड़ से कम अवधि वालों को प्रति एकड़ 21 कुंतल दिया जाना चाहिए
क्योंकि किसान कमा के न देगा लोग मर जागे
धान खरीदी केंद्र कंजिया में उठाओ ना होने से किसान लोगों को भारी परेशानी हो रही है
क्योंकि रखने की पर्याप्त जगह नहीं है बारिश होने से धान
खराब हो सकती है
धान खरीदी केंद्र कंजिया
में किसने की लंबी कतार देखी गई जिसमें सभी किसान अपने धान बेचने आए हुए थे