*जिला सतना तहसील अमरपाटन के अंतर्गत पैसे के दम पर चलने वाली पीडी अग्रवाल कंपनी कर रही है पट्टे धारियों के जमीन पर अवैध रूप से रोड का निर्माण ऐसा पट्टे धारी ने लगाया आरोप*
तहसील अमरपाटन जिला सतना मध्य प्रदेश

*तहसील अमरपाटन के अंतर्गत पैसे के दम पर चलने वाली पीडी अग्रवाल कंपनी कर रही है पट्टे धारियों के जमीन पर अवैध रूप से रोड का निर्माण ऐसा पट्टे धारी ने लगाया आरोप*
सतना जिला तहसील अमरपाटन के अंतर्गत किरहाई ताला मेंन रोड नौगवां के पास खुली पीडी अग्रवाल कंपनी की शाखा के मैनेजर जी के द्वारा पट्टे धारियों की जमीन छीन कर अवैध रूप से रोड का निर्माण करवा रहे है
ऐसा एक पट्टा धारी ने लगाया आरोप पट्टे धारी का नाम दिवाकर प्रसाद मिश्रा निवासी ग्राम पंचायत डोंमा तहसील अमरपाटन जिला सतना मध्य प्रदेश दिवाकर प्रसाद मिश्रा ने आरोप लगाया की पीडी अग्रवाल कंपनी ने तहसील अमरपाटन के एसडीएम धीरेंद्र सिंह उर्फ ठाकुर जी को 2 लाख रुपये देकर गलत नपित करवाई गई है सेंटर से ऊपर और हमारी माता जी का श्मशान घाट का चौरा भी दबा दिया गया पैसे के दम पर और जहां से सेंटर है
वहां से नहीं की गई सेंटर से ऊपर नापित करवाई गई जिस जमीन पर मध्य प्रदेश शासन लागू है जहां पर हमारी पट्टे की आराजी है
इसलिए जहां से रोड बननी चाहिए वहां से नहीं बनने दी और सेंटर के ऊपर की ओर नापित करवा कर अवैध रूप से रोड का निर्माण करवा रहे हैं
अपनी तानाशाही एवं पैसे की ताकत में शासन प्रशासन को पैसा खिलाकर खुलेआम अपनी मनमानी पीडी अग्रवाल कंपनी कर रही है
और हम पट्टे धारियों का का पट्टा है जिसमें मध्य प्रदेश शासन कि पत्थर गड्डी भी की गई है फिर भी पीडी अग्रवाल कंपनी जबरजस्ती पैसा खिलाकर अवैध रूप से रोड का निर्माण करवा रही है
ऐसा पट्टे धारी दिवाकर प्रसाद मिश्रा जी ने पीडी अग्रवाल कंपनी पर आरोप लगाते हुए नजर आए
*देखिए रीवा संभाग से ब्यूरो चीफ अनिल तिवारी की रिपोर्ट*