भरतपुर विकासखंड नेऊर पंचायत में पानी की समस्याओं को लेकर आए दिन परेशान हो रहे हैं ग्रामीण वासी
तहसील भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

भरतपुर विकासखंड नेऊर पंचायत में पानी की समस्याओं को लेकर आए दिन परेशान हो रहे हैं ग्रामीण वासी
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधें की खास खबर)
छत्तीसगढ़ राज्य जिला एमसीबी भरतपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत नेऊर में पानी को लेकर ग्राम वासी परेशान हो रहे हैं
शासन मौन दिखाई दे रही है भले ही सरकार दावा कर रही हैं
लेकिन आज आप नेऊर की हालत देख रहे है जिसमें लोग नदी की पानी पीते अपना समय गुजर करते आ रही हैं
नेवर ग्राम पंचायत में पानी को लेकर शासन प्रशासन को वहां के ग्रामवासी आज 10 वर्ष से संघर्ष करते चले आ रहे हैं
शासन प्रशासन आज तक नहीं सुना उनकी समस्या
शासन भले ही दवा कर रही है कि विकास की गंगा बह रही है
लेकिन धरातल में लोग पानी पीने के लिए तरसते हैं ऐसे सरकार को उखाड़ फेंकना है
भरतपुर विकासखंड अंतर्गत ऐसे कई ग्राम पंचायत हैं वहां के किसान पब्लिक पानी पीने के लिए परेशान हैं
नदी के पानी से अपना जीवन यापन करते हैं
सरकार भले ही नल जल योजना के तहत घर-घर पानी पहुंचाने का कार्य कर रही है लेकिन धरातल
में जाकर देखा जाए तो 10 परसेंट पानी उपलब्ध नहीं हो रही है
यही है शासन की डबल इंजन सरकार जिसमें लोग चाहे किसान हो मजदूर हो सभी लोग परेशान दिखाई दे रही हैं