जिला कटनी में एमएसएमई के लिए कार्यशाला आयोजित, उद्यमिता विकास पर जोर
कटनी जिला मध्य प्रदेश

जिला कटनी में एमएसएमई के लिए कार्यशाला आयोजित, उद्यमिता विकास पर जोर
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) विभाग की मध्यप्रदेश की नोडल एजेंसी, म.प्र. लघु उद्योग निगम द्वारा होटल अरिंदम, कटनी में उद्योगों के विस्तार एवं कार्यप्रणाली में सुधार हेतु एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया
यह कार्यक्रम लघु उद्योग भारती के सहयोग से सोमवार शाम 6 बजे प्रारंभ हुआ।
कार्यशाला की जानकारी देते हुए जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक डी.एस. मसकुले ने बताया कि यह आयोजन भारत सरकार की RAMP योजना के अंतर्गत किया गया।
कार्यशाला का उद्देश्य उद्योगों में गुणवत्ता, दक्षता और नवाचार को प्रोत्साहित करना था।
इसके तहत लीन मैनेजमेंट ZED सर्टिफिकेशन (Zero Defect – Zero Effect), तथा बौद्धिक संपदा अधिकार (IPR) जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में एमएसएमई पॉलिसी मास्टर ट्रेनर श्री बृजेश मिश्रा ने नवीन एमएसएमई नीति एवं भूमि-भवन अधिनियम पर प्रकाश डालते हुए उद्यमियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया।
वहीं, ZED ट्रेनर श्री आर. के. दलेला, क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया से, ने जीरो डिफेक्ट-जीरो इफेक्ट सर्टिफिकेशन की प्रक्रिया तथा इससे जुड़े सरकारी अनुदानों की जानकारी दी।