*छत्तीसगढ़ कोरिया जिला मनेंद्रगढ़ में अचानक मौसम का हुआ बदलाव हवा और बारिश की वजह से चरण दास महंत जी का चल रहे मंच मे भाषण एवं लगे पर्दे को बचाते हुए नजर आए कांग्रेस युवा कार्यकर्ता*
कोरिया जिला छत्तीसगढ़

*छत्तीसगढ़ कोरिया जिला मनेंद्रगढ़ में अचानक मौसम का हुआ बदलाव हवा और बारिश की वजह से चरण दास महंत जी का चल रहे मंच मे भाषण एवं लगे पर्दे को बचाते हुए नजर आए कांग्रेस युवा कार्यकर्ता*
जी हां छत्तीसगढ़ कोरिया जिला मनेंद्रगढ़ में अचानक आई मौसम ने बदला करवट बारिश और हवा चली विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के भाषण मंच को बचाते नजर आए कांग्रेस के युवा कार्यकर्ता
कोरिया बाल-बाल बचें विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, भाषण के दौरान गिरा पंडाल, चारों तरफ मचा भगदड
बाल-बाल बचें विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, भाषण के दौरान गिरा पंडाल, चारों तरफ मचा भगदड़ … ताजा खबर
छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत बाल-बाल बच गए| सिद्ध बाबा मंदिर में कार्यक्रम के दौरान एकाएक पंडाल गिर गया| इस दौरान कलेक्टर, एसपी सहित सभी नेता मंच पर मौजूद थे और डॉ. चरणदास महंत संबोधन के लिए पहुंचे ही थे कि तूफान से पंडाल गिर पड़ा| पंडाल गिरते ही अफरा -तफरी मच गई| विधानसभा अध्यक्ष को तत्काल सुरक्षाबलों ने वाहन तक पहुंचाया और वे कोरबा रवाना हुए
पहाड़ चढ़कर नव निर्माण सिद्ध बाबा मंदिर पहुंचे थे महंत
दरअसल, कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ में आज छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत पहुंचे है, जहाँ उन्होंने मनेंद्रगढ़ के सिद्ध बाबा पहाड़ चढ़कर नव निर्माण सिद्ध बाबा मंदिर और मंदिर तक बनने वाली सड़क का भूमि पूजन किया| इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष के साथ मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जयसवाल, मनेंद्रगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल, चिरमिरी महापौर कंचन जायसवाल, कोरिया कलेक्टर एसएन राठौर और एसपी चंद्रमोहन सिंह मौजूद थे साथ ही कई पत्रकार के और जनता भी उपस्थित थी
अचानक बदला मौसम –
मंच पर कार्यक्रम के दौरान अचानक आंधी तूफान के साथ बरसात शुरू हो गई| कुछ लोग मंच को पकड़ कर खड़े भी थे, लेकिन जैसे ही विधानसभा अध्यक्ष मंच पर संबोधन के लिए पहुंचे, तभी एकाएक पंडाल गिर गया| इस हादसे में विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत सहित मंच पर मौजूद कलेक्टर, एसपी सहित सभी नेता बाल-बाल बच गए|
हादसे के बाद अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया| चारों तरफ कार्यकर्ताओं व समर्थकों की भगदड़ मच गई| आनन-फानन में सुरक्षाबलों ने विधानसभा अध्यक्ष को सुरक्षित वाहन तक पहुंचाया| इसके बाद चरणदास महंत कोरबा जिले के लिए रवाना हो गए बहरहाल, इस हादसे में किसी के हताहत की खबर नही है, फिलहाल एक बड़ा हादसा होने से टल गया तूफान थमते ही लोगों को पुलिस जवानों ने सुरक्षित रवाना किया
छत्तीसगढ़ कोरिया जिला से ब्यूरो चीफ नागेंद्र दुबे की रिपोर्ट