बरही (B.M.O) डॉक्टर राममणि पटेल पर पीड़ित ने लगाया आरोप कहा मारपीट के मामले को एक्सीडेंट कर रहे हैं साबित
तहसील बरही जिला कटनी मध्य प्रदेश

बरही (B.M.O) डॉक्टर राममणि पटेल पर पीड़ित ने लगाया आरोप कहा मारपीट के मामले को एक्सीडेंट कर रहे हैं साबित
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश कटनी जिला बरही तहसील अंतर्गत ग्राम बुजबुजा लालमन प्रजापति के ऊपर चोरी का आरोप लगाते हुए कीए गई मारपीट
बरही बीएमओ डॉक्टर राममणि पटेल पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी रिपोर्ट में लिख दिया है
हमारा एक्सीडेंट हुआ है जबकि हमारे साथ मारपीट हुई है
लालमन प्रजापति के सर कमर और हाथ में चोट आई है
एक हाथ फैक्चर हो गया है उनके बेटे अमित प्रजापति के सिर में चोट आई हैं जो अभी कटनी की अस्पताल में भर्ती है
उन्हीं के गांव के रमेश प्रजापति और राजेश प्रजापति ने चोरी के शक पर उनके घर में चोरी हुई थी उसी के शक पर की मारपीट वाद विवाद बना मारपीट का परिजनों को ऐसा मारा उसके परिवार में कि उसका हाथ पूरा अलग कर दिया गया उसके बेटे को भी गंभीर चोट आई सर पर और लड़के की मां को भी काफी मारा है
वह भी बात नहीं कर पा रही लेकिन डॉक्टर का कहना है कि यह एक्सीडेंट है
डॉक्टर क्यों झूठ बोल रहे हैं खाना लगेगा बड़ी बड़ी में भी मामला दर्ज है एक्सीडेंट का लेकिन यह एक्सीडेंट नहीं है यह मारपीट है
मारपीट को दबाया जा रहा है
ऐसे हैं वहीं क्षेत्र के डॉक्टर जो पैसे का लेनदेन लेते हुए परिजनों के साथ बहुत गलत किया