साइन बाबा के मंदिर में हर साल की तरह बड़े ही धूमधाम से किया गया भंडारा कार्यक्रम आयोजित
कटनी जिला मध्य प्रदेश

साइन बाबा के मंदिर में हर साल की तरह बड़े ही धूमधाम से किया गया भंडारा कार्यक्रम आयोजित
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश कटनी जिला के अंतर्गत हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पहरुआ मंडी रोड स्थित साई बाबा प्राण प्रतिष्ठित मंदिर में इस वर्ष भी वर्ष गाठ हर्षोल्लास के साथ बाबा की पालकी सजाकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए साई बाबा मंदिर प्रांगण पहुची तत पश्चात पूजा अर्चना आरती हेतु कन्या भोज कर विशाल भंडारे क़ा अयोजन किया गया
जिसमे शहर के सभी भक्तों की भीड़ देखी गई साईं बाबा कामीटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश पाण्डे, राजा गुप्ता, अवतार टूटेजा, दिनेश चेलानी,के द्वारा सभी दूर दराज से हुए सभी भक्तों का आभार व्यक्त किया। दो हजारों की तादाद पर ए पब्लिक साइन बाबा का आज भंडारा बड़े ही शांति रूप से कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें अधिक से अधिक पब्लिक आई हुई थी और भंडारे का फुल मस्ती में झूम झूम के भंडारा प्राप्त किया
हरिसा हर साल ऐसा ही झांकी निकलते है 28 फरवरी से कार्यक्रम संपन्न होकर 1 जनवरी को कर संपन्न होता है
सारे संगठन के लोग इसमें सम्मिलित होकर बड़ी ही मस्ती से धूम मचाते हुए साइन बाबा की झांकी निकालते हैं यह झांकी कटनी पन्ना मोड से निकलती है
झांकी बड़े ही उत्सव से कार्यक्रम संपन्न हुआ
जिले से के लोग इसमें भाग लिए प्रेम शंकर राय राजकिशोर यादव भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे अरविंद चौबे कोटा टी आई