वन परिसर कंजिया कुवारपुर रेंज में हल्दू की लकड़ी का मास्टर माइंड का हौसला बुलन्द
जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

वन परिसर कंजिया कुवारपुर रेंज में हल्दू की लकड़ी का मास्टर माइंड का हौसला बुलन्द
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधें की खास खबर)
छत्तीसगढ़ राज्य जिला एमसीबी तहसील भरतपुर के अंतर्गत वन परीसर कंजिया कुवारपुर रेंज में हल्दू की लकड़ी की मास्टर माइंड दीन पृतिदीन
हौसला बुलन्द होते हुए नजर आ रहा है
यह लकड़ी एम पी लें जाकर मोटी रकमों में बेचा जाता है
लकड़ी ताषकरी तीन बरसों से लगातार हो रही है
जिसमें ग्राम वासियों ने अगले वर्ष तीन मोटरसाइकिल वन विभाग अधिकारियों को जप्त कराया था
लेकिन
बन विभाग ले देकर निपटारा कर दिया गया
लकड़ी बेचने वाले के उपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही नहीं किया जाता है इस लिए कलाबाजारियों के हौसला बुलंद हैं
लकड़ी बेंचने वाले गांव की सहयोग से यह लकड़ी सीजी से एम पी जाती है
हलदू की गिला झाड़ काट कर आरी मशीन से काटकर ले जाते है और रात्री 10 दस बजे से 2 बजे के बीच सप्लाई किया जाता हैं
इसमें वन विभाग अधिकारियों की मिली भगत रहती है
ऐसे बंद विभाग अधिकारियों पर कड़ी सी कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए




