इंदिरा नगर चौराहे की सड़कों पर, सीवर प्रोजेक्ट वालों घोर लापरवाही सड़के कम गड्ढा ज्यादा नजर आ रहे हैं
कटनी जिला मध्य प्रदेश

इंदिरा नगर चौराहे की सड़कों पर, सीवर प्रोजेक्ट वालों घोर लापरवाही सड़के कम गड्ढा ज्यादा नजर आ रहे हैं
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्रमांक एक स्थित इंदिरा नगर चौराहे में सीवर प्रोजेक्ट वालों ने सीवर लाइन डाली है जिस चौराहे पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं
मुख्य मार्ग है ट्रक स्कूल बस बड़े वाहन छोटे वाहन यहां से गुजरते हैं कभी भी कोई अपनी घटना घट सकती है

तत्काल इस दिशा में सुधार करें श्रीमती वंदना राज किशोर यादव पार्षद वार्ड क्रमांक1 रोड़ो में गड्ढा होने के कारण आए दिन हो रहे एक्सीडेंट प्रशासन नहीं दे रही ध्यान और इन बरसातों में पुर रोड में गे पुरी रोड को कर रही जाम फिर भी प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान यह प्रशासन की लापरवाही नहीं तो क्या है
अब इन एक्सीडेंटों में कितने लोगों को बड़ी घायल चोट आ रही है और जिसमें कितनों की मौत हो रही है
फिर भी कटनी का प्रशासन की आंखें नहीं खुल रही हैं न्यूज़ के माध्यम से भी चलाया जा रहा है
फिर भी देखकर अनसुना कर दिया जाता है और जाने में बोल दिया जाता है कि अधिकारी नहीं है ऐसे हैं कटनी के अधिकारी




