*कलेक्टर ने ओपीएम टीकाकरण केंद्र में टीकाकरण कार्य का किया निरीक्षण चाक-चौबंद व्यवस्थाओं को देखकर कलेक्टर ने की प्रशंसा*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

कलेक्टर ने ओपीएम टीकाकरण केंद्र में टीकाकरण कार्य का किया निरीक्षण
चाक-चौबंद व्यवस्थाओं को देखकर कलेक्टर ने की प्रशंसा
संवाददाता – चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल/ दिन गुरुवार दिनांक 26 अगस्त 2021 को कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेन्द्र सिंह ने जिले में चल रहे वैक्सीनेशन महा-अभियान के द्वितीय दिन जनपद पंचायत बुढार के अंतर्गत ओपीएम स्पोर्ट्स क्लब में चल रहे टीकाकरण कार्य का अवलोकन किया। कलेक्टर को अवगत कराया गया कि इस टीकाकरण केंद्र में महा अभियान के प्रथम दिन 334 और आज अभी तक 206 लोगों को कोविड-19 का टीका लग चुका है। कलेक्टर ने टीकाकरण केंद्र की व्यवस्थित व्यवस्थाएं देखकर प्रशंसा करते हुए कहा कि इसी तरह हर टीकाकरण केंद्र में व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए।
इस दौरान कलेक्टर ने 65 वर्षीय वृद्ध महिला शकुंतला बाई जो टीकाकरण कराने आई थी कलेक्टर ने उसके साथ सेल्फी प्वाइंट पर फोटो भी खिंचवाकर संदेश दिया कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण का दोनों डोज अत्यंत आवश्यक है। शासन के प्रोटोकॉल मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग तथा सैनिटाइजर अथवा साबुन से बार-बार हाथ धोना भी आवश्यक है।
निरीक्षण के दौरान जीएम ओपीएम आलोक श्रीवास्तव, जिला आबकारी अधिकारी सुरेश कुमार राजौरे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोहागपुर ममता मिश्रा, तहसीलदार बुढार मीनाक्षी बंजारे एवं नायब तहसीलदार साक्षी गौतम, ओपीएम के पीआरओ रवि शर्मा तथा नागेंद्र यादव सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।