*हस्तशिल्प एवं हथकरघा केन्द्र से लोगो को रोजगार मिलना चाहिए- कमिश्नर*
जिला शहडोल मध्य प्रदेश

हस्तशिल्प एवं हथकरघा केन्द्र से लोगो को रोजगार मिलना चाहिए- कमिश्नर
अ सप्ताह की समयावधि में हस्तशिल्प केन्द्र छतवई का कायाकल्प करे- कमिश्नर
कमिश्नर ने हस्तशिल्प केन्द्र छतवई का किया निरीक्षण
शहडोल / कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने दिन गुरुवार दिनांक 29 अप्रैल 2021 को शहडोल जिले ग्राम छतवई में स्थित हस्तशिल्प एवं हथकरघा केन्द्र छतवई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने हस्तशिल्प एवं हथकरघा केन्द्र छतवई द्वारा निर्मित काष्ठ शिल्प के उत्पादो एवं स्थानीय बुनकरों द्वारा निर्मित कारपेट का निरीक्षण किया तथा सराहना की। कमिश्नर ने निरीक्षण के दौरान कहा कि हस्तशिल्प केन्द्र छतवई को पुनः पूर्व स्वरूप में लाया जाएगा तथा इसके माध्यम से क्षेत्र के लोगो को रोजगार मुहैया कराया जाएगा। कमिश्नर ने कहा कि, हस्तशिल्प केन्द्र छतवई को रोजगार का केन्द्र बनाए तथा इसके माध्यम से हर वर्ष लगभग 100 परिवारो को रोजगार मिले इसके के लिए ठोस कार्यवाही सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने कहा कि, हस्तशिल्प केन्द्र छतवई के लिए समुचित संसाधन उपलब्ध कराएं जाएगें। कमिश्नर ने इस के लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने कहा कि आज ट्रायवल, पेंटिग और आदिवासी कास्टकला की राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा बाजार है। कमिश्नर ने कहा कि क्षेत्र के आदिवासी युवाओ को अच्छा प्रशिक्षण देकर उनसे ट्रायवल, पेंटिग और आदिवासी कास्ट के उत्पाद तैयार कराएं तथा तैयार उत्पादो की मार्केटिंग भी कराएं। कमिश्नर ने कहा कि, हस्तशिल्प केन्द्र छतवई द्वारा तैयार किये गए उत्पादो की बिक्री एवं प्रदर्शन हेतु संभागीय मुख्यालय शहडोल में एक स्थायी शाॅप लगाएं।
कमिश्नर ने हस्तशिल्प केन्द्र छतवई में समुचित साफ-सफाई करने के निर्देश दिए तथा एक सप्ताह की समयावधि में हस्तशिल्प केन्द्र छतवई को स्वच्छ और सुंदर बनाकर केन्द्र का कायाकल्प करने के निर्देश दिए।