थाना (कोतवाली) के सामने (मृतक) के परिजनों ने (सैकड़ो) लोगों के साथ सड़कों पर उतर कर किया (चक्का) जाम
कटनी जिला मध्य प्रदेश

थाना (कोतवाली) के सामने (मृतक) के परिजनों ने (सैकड़ो) लोगों के साथ सड़कों पर उतर कर किया (चक्का) जाम
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी के कोतवाली थाना के सामने सेकडो लोग चक्का जाम पर धरने पर बैठ गए ये सभी खिरहनी फटक इलाके के निवासी है सभी क्षेत्र एक युवक की मौत से आक्रोशित है। एक सप्ताह पहले क्षेत्र का राहुल चौधरी नामक युवक सड़क किनारे मिला था
लहूलुहान जिसकी जबलपुर में इलाज के दौरान मौत होने से सभी आक्रोशित हैं और सभी ने आरोपियों की जल्द से जल्द अरेस्टिंग करने की मांग करने पहुंचे थे।
Vo 01- मृतक के परिजनों ने बताया की एक सप्ताह पहले उनके परिवार का राहुल चौधरी नामक युवक सड़क किनारे लहूलुहान अवस्था मिला था
कटनी जिला अस्पताल से जबलपुर इलाज के लिए ले जाया गया था जहा उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई वही इस मामले से सभी अभी भी फरार होने के चलते सभी आक्रोशित परिजन और क्षेत्र के सेकडो लोग आज अचानक कोतवाली थाने के सामने चक्का जाम कर धरने पर बैठ गए और जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे और घंटो समझाए जाने के बाद मृतक के परिजन धरने से उठे और परिजनों को आश्वासन दिया गया की जल्द से जल्द आरोपियों की अरेस्टिंग की जायेगी।
गरीबों ने लगाई न्याय की गुहार प्रशासन से नहीं मिला कोई जवाब ऐसे खुलेआम बहुत कांड होते हैं और थाने द्वारा बोला जाता है कि धीरज रखिए इंसाफ मिलेगा लेकिन इंसाफ मिलता नहीं है खुलेआम चल रही गुंडागर्दी प्रशासन नहीं दे पा रहा जवाब थाना सिटी कोतवाली कटनी।