शासकीय चिकित्सालय का मामला आया सामने जहां पर महिला डाक्टर ने कहा यदि जनता को सुविधा नहीं बढ़ाई गई तो अस्पताल दे दूंगी इस्तीफा*
भरतपुर कोरिया जिला छत्तीसगढ़

*शासकीय चिकित्सालय का मामला आया सामने जहां पर महिला डाक्टर ने कहा यदि जनता को सुविधा नहीं बढ़ाई गई तो अस्पताल दे दूंगी इस्तीफा*
छत्तीसगढ कोरिया जिला के भरतपुर तहसील के जनकपुर अस्पताल का मामला सामने आया जहां पदस्थ महिला डाक्टर ने कहती है यदि जनकपुर अस्पताल में सभी सुविधा नहीं होगी तो मैं अस्पताल छोड़ दूंगी
जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जल्द शुरू हो सीजर की सुविधाएं, जिससे महिलाओं को अन्यत्र न भटकना पड़े “डॉ अभया गुप्ता”
जहां जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ अभया गुप्ता पीजीएमओ प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में पदस्थ हैं,
उन्होंने बताया कि उन्होंने 2012 से लेकर 2017 तक जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपनी सेवा दी थी जिसके बाद डॉक्टर अभया गुप्ता का सलेक्शन पीजी के लिए हो गया था,
जिसमें उन्होंने पूरे छत्तीसगढ़ में टॉप किया था। जहां उन्हें रेडियोलॉजी ब्रांच मिली थी, मगर डॉ अभया गुप्ता का यह सपना था कि गर्भवती महिलाओं और अन्य महिलाओं की सारी समस्याओं को दूर कर सकूं यहां जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आकर इसलिए डॉक्टर अभया गुप्ता ने रेडियोलॉजी ब्रांच छोड़कर प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग चुना था।
और पीजी करने के बाद 3 अगस्त से दोबारा डॉक्टर अभया गुप्ता जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ हैं। जहां डॉक्टर अभया गुप्ता ने बताया कि यहां आने के पश्चात मुझे सुचारू रूप से अपने कार्य को चलाने के लिए बहुत सारी कमियां है
जैसे कि कुछ स्टाफ चाहिए, सारी सुविधाएं चाहिए, एक सुसज्जित लेबर रूम चाहिए जहां पर पूरी सुविधाएं दी जा सके, एक ऑपरेशन थिएटर चाहिए जहां पर सीजर किया जा सके वा अन्य प्रोसीजर भी किया जा सके।
और जो हाई रिस्क की गर्भवती महिलाएं होती है जिन्हें हम छोटी छोटी कमियों के कारण शहडोल या मनेंद्रगढ़ रेफर कर देते हैं
ऐसी महिलाओं की सेवा देने के लिए दवाइयां चाहिए और साथ ही अन्य संसाधन भी चाहिए। जिससे गर्भवती महिलाओं का इलाज व सीजर यहां किया जा सके और उन्हें शहडोल या मनेंद्रगढ़ के लिए रेफर ना करना पड़े।
जहां डॉक्टर अभया गुप्ता ने बताया कि उन्हें जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक महीना से ऊपर हो गया है
और मुझे आश्वासन दिया जा रहा है यह काम हो जाएगा लेकिन यह काम बहुत ही धीमी गति से बल्कि हम कह सकते हैं कि कछुए की चाल में चल रहा है।
और आज एक महीना बीत जाने के बाद भी मुझे ऐसा कुछ नहीं लग रहा है कि मैं अपनी पढ़ाई का उपयोग यहां कर सकूं और अपना सपना पूरा कर सकूं क्योंकि मेरा सपना यही है कि मैं यही कि महिलाओं का सेवा प्रदान करना चाहती हूं।
क्योंकि जनकपुर ब्लॉक में काम करने के कारण ही मुझे पीजी की सीट मिली थी इसलिए मैं यही कि महिलाओं के लिए अपनी सेवा प्रदान करना चाहती हूं
और यहां की महिलाओं को इतना सशक्त बनाना चाहती हूं कि वो इतनी परेशान ना हो और उन्हें कहीं भटकना ना पड़े। जिसके कारण मेरा सिर्फ इतना ही है कि मैं यहां जल्द से जल्द सीजर स्टार्ट कर सकूं जल्द से जल्द एक सुसज्जित लेबर रूम स्टार्ट कर सकूं। जितनी भी महिलाएं है
उनको सारी सुविधाओं के साथ एक प्राइवेट हॉस्पिटल के जैसी सारी सुविधाएं यहां प्रदान कर सकूं। बस मेरा यही आग्रह है यह सब सुधा है
मुझे जल्द से जल्द प्रदान की जाए जिससे मैं अपनी पढ़ाई का और यहां की जितनी भी महिलाएं हैं उनके लिए कुछ अच्छा कर सकूं और अपनी पढ़ाई का पूरा स
जनकपुर सामुदायिक की सुविधा
(भरतपुर तहसील से संवाददाता रामकृपाल प्रजापति की रिपोर्ट)