*टीकाकरण महा अभियान हेतु पीले चावल,आमंत्रण पत्र, ढोल नगाड़ों के साथ किया जा रहा जागरूक*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

टीकाकरण महा अभियान हेतु पीले चावल,आमंत्रण पत्र, ढोल नगाड़ों के साथ किया जा रहा जागरूक
शहडोल / दिन रविवार दिनांक 20 जून 2021 को कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ.सत्येंद्र सिंह के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह के निर्देशन में शहडोल जिले में टीकाकरण महा अभियान को सफल बनाने हेतु पीले चावल, आमंत्रण पत्र, ढोल नगाड़ों सहित अन्य माध्यमों के साथ ग्रामों का भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतपुर धर्मेंद्र मिश्रा द्वारा जैतपुर के विभिन्न ग्रामों में ढोल नगाड़ों के साथ वैक्सीनेशन कराने हेतु लोगों को प्रेरित किया जा रहा है।
इसी प्रकार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ब्योहारी श्रीमती प्रेरणा सिंह ने जानकारी दी है कि टीकाकरण महा अभियान हेतु मऊ, पपौध, कुमिया, समान, चचाई, बरहा टोला महादेवा सहित अन्य ग्रामों का भ्रमण कर लोगों को पीले चावल आमंत्रण पत्र के साथ वैक्सीनेशन कराने हेतु जागरूक किया जा रहा है
वह लोगों को समझाइश दी जा रही है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए वैक्सीन ही सुरक्षा कवच का कार्य करेगी तथा ग्रामों का भ्रमण कर कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई में वैक्सीनेशन एक कारगर उपाय है व 21 जून से आयोजित हो रहे टीकाकरण महा अभियान में अपनी सहभागिता निभाते हुए टीके का सुरक्षा कवच अपनाएं तथा अपने परिचय परिचितों को टीका लगवाने हेतु लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। यह टीकाकरण महा अभियान 21 जून से 23 जून तक सतत रूप से जारी रहेगा।