Breaking Newsअन्य राज्यइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरछत्तीसगढ़जबलपुरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीराजनीतीराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनाहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*शुकूल रामरती अगरिया ने प्रमाण पत्र प्राप्त कर सभी ग्रामीणों का किया आभार*

तहसील जैतहरी जिला अनुपपुर मध्य प्रदेश

शुकूल रामरती अगरिया ने प्रमाण पत्र प्राप्त कर सभी ग्रामीणों का किया आभार

सरपंच के प्रमाण पत्र मिलने के दौरान सभी पंचों और ग्रामीणों का मिला साथ

रिपोर्टर – सम्भागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर के साथ विकास सिंह राठौर कि रिपोर्ट

जैतहरी/क्योंटार

जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत क्योंटार से कई वर्षों से प्रयासरत सरपंच शुकुल रामरती अगरिया ने इस वर्ष ग्रामीणों के सहयोग और आशीर्वाद से जीत हासिल की। बता दें कि इससे पूर्व कई वर्षों से सरपंच पद पर विद्यमान सरपंच को कड़ी चुनौती के दरमियान कराते हुए शुकुल रामरती अगरिया ने एक इतिहास रचना जैसा कार्य ग्राम पंचायत के अंदर कर दिखाया और इस पर जनता का और ग्रामीणों का साथ अहम भूमिका निभाते हुए उनके जीत में कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका और मेहनत रंग लाई।

जनपद पंचायत में ही ईश्वर के समक्ष पूजा अर्चना कर लिया प्रण और आशिर्वाद

बता दें कि ग्राम पंचायत क्योंटार के नए सरपंच शुकुल रामरती अगरिया ने प्रमाण पत्र लेते ही सर्वप्रथम जनपद पंचायत के अंतर्गत बने मंदिर में पूजा अर्चना कर सभी ग्रामीण और साथियों के साथ भगवान से आशीर्वाद मांग शक्ति प्रदान करने और ईश्वर से मार्गदर्शन करने की प्रार्थना करते हुए विकास कार्य को ईमानदारी से बढ़ाने की शपथ ली। साथ ही कहा कि मैं सरपंच नहीं हूं बल्कि सभी ग्रामीण सरपंच हैं और मैं सबकी साथी हूं। जिस तरह से ग्रामीणों और सभी साथियों का साथ और आशिर्वाद मुझे सरपंच बनाने में मिला उसी तरह से सदैव उनका मार्गदर्शन, साथ और आशिर्वाद मिलता रहे साथ ही वह विकास कार्य को ईमानदारी से हर घड़ी बढ़ाने में सहायक और मददगार हों जिससे मेरी प्रण पूर्ण हो सके।

सभी पंच रहे मौजूद

ग्राम पंचायत के नए सरपंच शुकुल रामरती अगरिया के प्रमाण पत्र लेने के दरमियान उनके साथ एक दर्जन से भी अधिक पंच और कार्यकर्ताओं के साथ ही लगभग सैकड़ों से भी अधिक ग्रामीण जन उपस्थित होकर उनके जीत का जश्न मनाते हुए ईश्वर के चरणों में पूजा अर्चना कर पंचायत के विकास की लहर को आगे बढ़ाने का प्रण लिया।

बता दें कि ग्रामीणों और सभी पंचों ने अब सरपंच के कंधों पर बागडोर सौंपते हुए विकास को तीव्र गति से आगे बढ़ा कर ग्राम पंचायत को भ्रष्टाचार मुक्त कराने का जिम्मा उनको देते हुए नए पंचायत का निर्माण और विकास कार्य का जुम्मा उनके साथ उठा लिया है।

सरपंच ने पत्रकारों का किया आभार

बता दें कि सरपंच ने प्रमाण पत्र के दौरान समाजसेवी एवं युवा पत्रकार चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ संभाग शहडोल के साथ ही जिले के कई वरिष्ठ पत्रकार को मिलकर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनसे भविष्य में विकास कार्य को लेकर साथ देने और मार्गदर्शन कर सहयोग कराने की अपील की। साथ ही शुकुल रामरती अगरिया ने कहा कि पत्रकार समाज में अच्छाइयों और बुराइयों को दिखाने वाला एक प्रत्यक्ष दर्पण है जिसका मैं सम्मान करती हूं और सदैव करते रहेंगे।

Related Articles

Back to top button