*मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के बॉर्डरो पर हो रहा जुए के फड़ का संचालन*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के बॉर्डरो पर हो रहा जुए के फड़ का संचालन
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ) के साथ विकास सिंह राठौर
अनूपपुर/डोला
अनूपपुर जिले के अधिकांश सीमाएं छत्तीसगढ़ सीमाओं से जुड़ी है जिसका फायदा उठाते हुए फड़ संचालक के द्वारा रोजाना स्थान बदल – बदल कर जुए का संचालन किया जा रहा है वहीं छत्तीसगढ़ के राज्य के मनेन्द्रगढ़ में इन दिनों जुआरियों का जमावड़ा पुनः संचालित हो चुका है जिस पर रोक लगाने के लिए पुलिस नाकाम साबित हो रही है वहीं मनेन्द्रगढ़ के चनवारीडाड,चैनपुर, मिलनपथरा, चूकतीपानी सहित जेल बिल्डिंग के समीप सहित मध्यप्रदेश के कपिलधारा, तुराधाम के कई स्थानों में जगह बदल बदल कर 52 परियों के फड़ का संचालन मोहन व जैकी द्वारा कराया जा रहा है।
जुएं के फड़ में जैतहरी,कोतमा,व जिले के जुआड़ियों का भी जुए के फड़ में लगता है जमावड़ा
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार जुए के फड़ में सम्मिलित होने के लिए छत्तीसगढ़ सहित मध्यप्रदेश क्षेत्रो से कोतमा, बिजुरी,कपिलधारा, रामनगर, डोला, कोतमा,सेमरा यहां तक कि जिले के भी लोग फड़ में उपस्थित होते है फड़ में संलिप्त लोगो के लिए खाने पीने की व्यवस्था भी फड़ संचालक द्वारा कराई जाती है प्राप्त जानकारी के अनुसार फड़ रोजाना दोपहर 12:00 बजे से लेकर रात 6:00 बजे तक संचालित करवाया जाता है जबकि फड संचालक द्वारा दूरदराज से आ रहे हैं जुआ खेलने वाले लोगों को यह पूरा आश्वासन दिया जाता है कि हमारी पुलिस से सेटिंग है इसलिए आप लोग निश्चिंत होकर यहां आए और जुए में हिस्सा ले मध्यप्रदेश सीमा के लोग आवागमन कपिलधारा कालरी के जंगल तुर्राधाम के जंगल सहित NH-43 डोला, मनेंद्रगढ़ मार्ग के रास्ते से होते हुए जुए के फड़ में उपस्थित हो रहे हैं जुए के संचालक द्वारा क्षेत्र के अन्य,अन्य स्थानों से जुए के मास्टरमाइंड को बुलाकर फड़ संचालित किया जा रहा है व रोजाना अच्छी खासी नाल ही वसूली की जा रही है।
हाल ही में छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा जुआरियों पर की गई थी कार्यवाही
हाल ही में छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कपिलधारा के जंगल में संचालित जुआ फड में छापामार कार्यवाही करते हुए 14 जुआरियों के साथ ही 36 मोटरसाइकिल 11 मोबाइल फोन व 52000 हजार रुपये के साथ ही तास के पत्ते जप्त किए थे जिसमें भालूमाडा जैतहरी,बिजुरी,रामनगर सहित अन्य कई स्थानों के जुआरियों को गिरफ्तार किया गया था। दो दिन तो माहौल शान्त रहा लेकिन अब पुनः जुए का संचालन शुरू किया गया है जिससे जुआ के फड़ में सम्मिलित होने आ रहे लोगों के खून पसीने की कमाई फड़ संचालन द्वारा लुटी जा रही है और जिम्मेदार अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं या यूं कहें कि इनके सुस्त रवैये के कारण फड़ संचालक के हौसले और भी बुलंद होते देखे जा रहे हैं।
फड़ संचालक द्वारा लोगों को ब्याज में उपलब्ध कराया जाता है पैसा
सूत्रों से जानकारी अनुसार दूरदराज क्षेत्रों से जुए के फड़ में आ रहे लोगों को पैसे की कमी होने पर जुआ फड़ संचालक द्वारा ब्याज पर पैसे की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जाती है जिससे कि जुए की लत से लोग दिन रात अपनी गाढ़ी कमाई जुए में उड़ा रहे हैं साथ ही कर्ज में डूबते जा रहे हैं यहाँ तक कि युवा वर्ग भी इस 52 परी से अछूता नहीं है। लोगों का कहना है कि जुआरियों के मुखबिर काफी सजग हैं। वे हर व्यक्ति पर नजर रखते हैं
जैसे ही कोई जुआ फड़ के रास्ते की ओर आता है तो उसका लोकेशन और हुलिया पहले ही जुआरियों को पता चल जाता है। और वे सब मौके से चलते बनते हैं जुए के फड़ तक पहुंचने वाले के रास्ते में आने वाले नए व्यक्ति की लोकेशन के लिए मुखबिरों को भी जुआ संचालक बड़ी राशि भुगतान करते हैं।
वायरल वीडियो में दिखा बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत जुए का संचालन
जुआ अब चोरी छिपे नहीं बल्कि खुलेआम हो रहा है। ये वॉयरल वीडियो में देखा जा सकता है जहां आज पास बच्चे भी खड़े होकर ताश के पत्तो पर नजर लगाएं हुए हैं वही जुए में कई जगह पर हजारों लाखों के दांव लग रहे हैं।
इस जुए ने न जाने कितने ही परिवारों को बर्बाद कर दिया है। क्षेत्र के युवा जुए की इस बुरी लत में फंसते जा रहे हैं। युवाओं का भविष्य बर्बाद करने वाले इन जुआरियों को अब पुलिस व कानून का भी कोई डर नहीं है। जिसके चलते रोज दांव लग रहा है। ऐसा नहीं है कि पुलिस को इसकी जानकारी नहीं है। मगर पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं किये जाने से जुआरियों के हौसले बुलंद हैं।
बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित जुए के फड़ पर दूर दराज के जुआरी भी जुआ खेलने पहुंचते हैं और सुबह से देर रात तक लगता है जमावड़ा। चार से पांच जगह फड़ लगाकर जुआ खेला जा रहा है। क्षेत्र के युवा पूरी तरह से जुए की लत में हैं। दिन हो चाहे रात जब चाहे तब फड़ लग रहा है।