ताला के (अमझर-पंचायत) में नायव तहसीलदार पहुंचकर जनता को दिये आश्वासन कहा निराकरण (होने-तक) नहीं होगा मकान का निर्माण
तहसील अमरपाटन जिला मैहर मध्य प्रदेश

ताला के (अमझर-पंचायत) में नायव तहसीलदार पहुंचकर जनता को दिये आश्वासन कहा निराकरण (होने-तक) नहीं होगा मकान का निर्माण
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला मैहर तहसील अमरपाटन ताला उप-तहत्रसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत अमझर में जमीनी विवाद को लेकर पंचायत वासियों ने अमझर गेट के पास चौराहा एवं चार रास्ता पर नहीं होने देंगे मकान का निर्माण ग्राम पंचायत सरपंच एवं पंचायत वासियों ने मिलकर पट्टेदारी पर आरोप लगाते हुए कहा चार रास्ता में यदि शॉपिंग कंपलेक्स बन गया तो वाहन चालकों के लिए आए दिन समस्या बन जाएगी क्योंकि चारों साइड से आने वाले वाहन चालकों के लिए कोई रास्ता दिखाई नहीं देगा

इसलिए हम सभी लोग इस मकान पर रोक लगाना चाहते हैं
यह राहगीरों एवं सभी रहवासियों के हित में और पापड़ा धाम होते हुए यह रास्ता में है
अमझर पंचायत वासियों ने कहा यह पीपल का पेड़ लगाने वाले आज भी जीवित है

दूसरी बात जब चारों साइड से रास्ते शासन के द्वारा बनाए गए तो पट्टे धारी के द्वारा इस पर रोक क्यों नहीं लगाया गया जब पेड़ के आसपास पंचायत के द्वारा डिवाइडर बनाया गया तब पट्टे धारी ने रोक क्यों नहीं लगाए और आज चार रास्ता के (बीचों-बीच) में शॉपिंग कंपलेक्स मकान का निर्माण क्यों करवा रहे हैं तो

यदि उनकी जमीन थी तो इस से पहले मकान का निर्माण क्यों नहीं करवाए क्योंकि यह लगभग 40 से 50 वर्षों से हम इस चौराहे को ऐसे ही देखते हुए चले आ रहे सच्चाई क्या है हमें पता नहीं इसका फैसला तो अमरपाटन प्रशासन ही कर सकता है

ऐसा पंचायत वासियों ने प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार
अगली वीडियो देखने के लिए बने रहिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की इस वक्त की खबर के साथ




