कटनी जिले मे (जीआरपी-पुलिस) की हैवानियत आई सामने भाजपा सरकार के मेहनत पर फेर रहा है पानी रक्षक ही बना रक्क्षाश
कटनी जिला मध्य प्रदेश

कटनी जिले मे (जीआरपी-पुलिस) की हैवानियत आई सामने भाजपा सरकार के मेहनत पर फेर रहा है पानी रक्षक ही बना रक्क्षाश
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
महिला को बाल पकड़कर बंद कमरे मे पीटा और घसीटा और एक 15 साल के बालक के साथ भी की जमकर मारपीट…..वीडियो वायरल
कटनी मध्य प्रदेश में कटनी जिले में जीआरपी पुलिस की थाना प्रभारी के द्वारा बंद कमरे मे एक महिला के बाल पकड़कर उसकी बेदम पिटाई की जा रही है साथ ही उसे कमरे मे घसीटा भी जा रहा है उसके साथ ही कुछ जीआरपी पुलिस कर्मियों के द्वारा एक बालक भी बेदम पिटाई की जा रही है.
जिसका एक विडियो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हों रहा है। हलाकि halehulchal. in इस विडियो की पुस्टि नहीं करता है.उक्त विडियो सीसीटीवी कैमरे का बताया जा रहा है।
जीआरपी पुलिस की हैवानियत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जानकारी अनुसार यह वीडियो 10 माह पुराना है।
कांग्रेस के नेता जीतू पटवारी अध्यक्ष, एमपी कांग्रेस एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री ने अपने fecebook page पर इसे शेयर किया है.
जिसमे लिखा है कि कटनी जीआरपी ने झर्रा टिकुरिया के 15 साल के बालक दीपराज, उसकी दादी कुसुम वंशकार को बेरहमी से पीटा !
कानून/संविधान से बड़े पुलिस के छोटे-बड़े नुमाइंदों ने यह हरकत फिर एक दलित परिवार के साथ की है! BJP ने दलित उत्पीड़न को सबसे बड़ा हथियार बना लिया है!
भाजपा सत्ता भी पिछड़े/आदिवासियों पर अत्याचार करने में कोई कसर बाकी नहीं रख रही है!
राजनीतिक दुर्भावना का यह खेल बंद होना चाहिए ! उक्त विडियो मे मौजूद जीआरपी थाना प्रभारी ने महिला के साथ बर्बरतापूर्ण व्यवहार किया
बाल पकड़कर कमरे मे घसीटा भी। यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है।