कोटाडोल के छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक स्टाफ से ग्रामीण वासियों को हो रही है आए दिन समस्याएं
जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

कोटाडोल के छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक स्टाफ से ग्रामीण वासियों को हो रही है आए दिन समस्याएं
राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की ।
(पढ़िए सरगुजा संभागीय ब्यूरो चीफ सुरेश कुमार साहू की खास ख़बर)
राज्य छत्तीसगढ़
मध्य प्रदेश जिला एमसीबी के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र कोटाडोल में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के स्टाफ के व्यवहार से परेसान है बैंक में आए हुए
खता धारकों से बात करने से पता चला कि कैशियर साहब बैंक काउंटर में बैठे ही नही है
जिसके चलते खाता धारक इंतजार करते नजर आये बाहर बैठे कुछ लोगो से पता चला CRGB बैंक के स्टाफ बैंक में बैठ कर आपस में बात चीत करते हैं और बाहर जनता खड़े हो कर हो रहे हैं परेशान।
कैशियर के काउटर पर पासबुक और ड्राबल की मोटी गड्डी बन गई है
ग्रामीणों की माने तो 12:30बजे तक साहब जुगलबन्दी में लगे रहे और काउंटर पर कैशियर बिना खाली रह आप तस्वीर में भी देख सकते हैं।
आपको बता दें की किशनी का सीजन आ गया है
किसानों को खाद बीज के लिये पैसा चाहिये कुछ को किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना है और कुछ पैसा निकलना है
कोटडोल विकाशखण्ड भरतपुर का दूरस्थ इलाका है और दूर दूर से लोग किराया लगा कर बिना खायें पियें आते हैं बैंक से पैसा निकासी के लिये आते हैं
लेकिन यहां लाइन लगाये दिन बीत जाता है और खाली हाथ जाना पड़ता है इन गरीबो की सुध लेने वाला कोई नहीं है
लोग बाहर भीड़ लगा के क्यों खड़े हैं पूछने पर स्टाफ जवाब देते हैं की सब पैसा लेने आए हैं और हमारा कंप्यूटर सिस्टम में नेटवर्क इश्यू हो रहा है
लेकिन वहा जितने भी लोग थे उन सब के फोन में नेटवर्क की कोई प्राब्लम नही हो रही थी
हम आपको बता दें की हर बैंक में वाईफाई सपोर्ट भी दिया जाता है
कोटाडोल के CGRB बैंक में भी लगा था उसको इस्तेमाल करने को बोला गया तो बोलते हैं वो भी काम नहीं कर रहा है।
आप ऐसे बैंक स्टाफ के बारे में क्या कहना चाहेंगे अपना राय कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।