थाना कैमोर पुलिस प्रशासन का सराहनीय-कार्य, गांजा तस्करों के खिलाफ की गई सख्त कार्यवाही
कटनी जिला मध्य प्रदेश

थाना कैमोर पुलिस प्रशासन का सराहनीय-कार्य, गांजा तस्करों के खिलाफ की गई सख्त कार्यवाही
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत रंजन के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डेहरिया के निर्देशन एवं एसडीओपी विजयराघवगढ़ श्री के.पी. सिंह के सुपरविजन में थाना कैमोर द्वारा गांजा तस्कर के विरुद्ध कार्यवाही की गई है ।
घटना का विवरण – आज दिनांक 18/03/2024 को थाना क्षेत्र कैमोर के ग्राम सलैया खिरवा रोड पर मुखबिर द्वारा मोटर साइकिल पर गांजा लेकर परिवहन करते एक व्यक्ति की सूचना मिलने पर
थाना प्रभारी कैमोर श्री अरविंद चौबे द्वारा टीम गठित कर संदिग्ध को पकड़ने हेतु टीम रवाना की गई
जिसमे सलैया खिरवा रोड पर बरगद के पेड़ के पास एक व्यक्ति tvs कंपनी की बिना नंबर की ग्रे रंग की मोटर साइकिल की टंकी पर अवैध मादक पदार्थ (गांजा) रखकर ग्राहक के इंतजार में खड़ा था जो पुलिस को आता देखकर
अचानक मोटर साइकिल छोड़कर गांजा लेकर गिरते पड़ते भागने लगा, जिसे कुछ ही दूरी पर पुलिस ने घेरा बंदी कर दौड़ लगाकर पकड़ा गया
जिसने अपना नाम पुत्तू पटेल पिता शोभा पटेल उम्र 28 वर्ष निवासी लटे गांव, जिला मैहर बताया,
जिसके पास से एक पैकेट में लगभग 4.6 किलोग्राम गांजा,कीमत लगभग 64,000 रुपए एक बिना नंबर की ग्रे रंग की tvs मोटर साइकिल कीमत लगभग 60,000 रुपए,कुल मशरूका 1 लाख 24 हजार रुपए, जब्त कर,आरोपी को गिरफ्तार कर NDPS act में कार्यवाही की गई है,
पुलिस गांजा तस्कर को पकड़ने में थाना प्रभारी अरविंद चौबे, सउनि नरेंद्र पांडे,सउनि श्याम बिहारी तिवारी, प्रआर प्रेम पटेल, प्रआर चंद्रभान विश्वकर्मा, आर विनोद गायकवाड़,आर विक्रम की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
कटनी पुलिस की अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी ।