*नवाबगंज थाना प्रभारी की दबंगई भागा जाओ नही तो रेप केश में भेज दूंगा जेल/पढ़िए क्या है सच*
थाना नवाबगंज जिला गोंडा उत्तर प्रदेश

*नवाबगंज थाना प्रभारी की दबंगई भागा जाओ नही तो रेप केश में भेज दूंगा जेल/पढ़िए क्या है सच*
(पढ़िए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
पीड़ित के मदद में गए भारतीय जागृति मिशन राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम साहू के साथ थाना इंचार्ज नवाबगंज ने अभद्रता किया और दी भद्दी भद्दी गालियां देते कहा भाग जाओ नही तो रेप केश लगा दूंगा और सभी लोगों भेज भेज दूंगा
जी हां आपने ठीक सुना ये उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन का रवैया हैं जहां न्याय मागने पर दी जाती है गालियां और रैप केश में फंसा देने की धमकी इस तरह के दुव्यवहार से पीड़ित न्याय के लिए किसके पास जाए।
एक तरफ योगी सरकार बड़े-बड़े दावे करती है की पीड़ित की हर संभव में मदद करेंगे मगर यहां तो सब उल्टा हो रहा है।
मामला गोंडा जिले के थाना नवाबगंज क्षेत्र के कोल्हमपुर चौकी के अन्तर्गत बैजलपुर गांव का है।
जहां छह फरवरी 2023 को रात्रि में लगभग 10 बजे पीड़ित बलराम साहू के घर उनके ही ससुराल के उनके ही साले राम कुबेर पुत्र राम लगन ,आपने अन्य साथी राजेंद्र ,सूरज और कुछ अज्ञात लोगो के साथ आये और मार पीट करने लगा जिसमे पीड़ित बलराम साहू को बचाने में उनकी मां ,भाभी और भतीजी आई उन्हे भी भद्दी भद्दी गालियां दी गई और मारा पीटा गया जिस पर मौके में बलराम साहू बेहोश हो गए उनको स्थानीय पुलिस चौकी पर ले जाया गया जहां पर उन्हें पुलिस वालों के द्वारा कहा गया की पहले जाओ इलाज कराओ तब उसके परिजनों ने इलाज के लिए निकट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया ।
लेकिन आज दिनांक तक पीड़ित पक्ष की एफ आई आर तक नही दर्ज की गई पीड़ित को गुमराह करने में पीछे नहीं हट रही पुलिस नवाबगंज थाने में पीड़ित दर दर ठोकरें खा रहा है । और न्याय की गुहार लगा रहा है
इसीलिए भारतीय जागृति मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम साहू जी थाने पर न्याय दिलाने गए तो थाना इंचार्ज ने उन्हें भी भद्दी भद्दी गालियां दिए और कहा भाग जाओ नही तो तुम्हारे साथ साथ सभी के ऊपर बलातकार का केश दर्ज करके जेल भेज दूंगा। ऐसे दबंग थाना प्रभारी से क्या उम्मीद कर सकती है गरीब जनता जब संस्था चलाने वाले को ही नहीं छोड़ रहे थाना प्रभारी तो आम जनता के साथ क्या करते होंगे यह तो आप स्वयं ही समझ सकते हैं
पीड़ित परिवार को न्याय देने में क्यों असमर्थ हैं नवाबगंज थाना प्रभारी क्या डर रहे हैं थाना प्रभारी या फ़िर मोटी रकम वसूल करने में मजबूर हैं थाना प्रभारी
ऐसा पीड़ित परिवार ने लगाई नवाबगंज थाना प्रभारी पर आरोप