विद्युत विभाग के अधिकारी वीडियो के डर से नहीं कर रहे हैं लाइट का सुधार जनता हो रही है परेशान
कटनी जिला मध्य प्रदेश

विद्युत विभाग के अधिकारी वीडियो के डर से नहीं कर रहे हैं लाइट का सुधार जनता हो रही है परेशान
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत वार्ड नं 01 गली नंबर 4,5 सुलभ शौचालय के पास अभी तक 4 दिन में कोई भी लाइट सुधार का किसी भी प्रकार से कोई भी काम नही हुआ है
बिजली विभाग के अधिकारी डी साहब से फोन में बात हुई तो वो पता नही किस बात का केडिट लेना चाहते है बोलते है की मैंने तो आपके यहां बहोत सारा काम करवाया है और जिनकी लाइट सही हुई है उनका वीडियो भी बनया है
मैं डी साहब से जानना चाहता हु की कौन है वो लोग जिनकी अपने लाइट सही करवाई है और वीडियो बनाई है मैं भी देखना चाहता हूं अभी तक न आपका कोई भी मेंटीनेंस टीम न कोई आपका अधिकारी आया है
बस आप वहा बैठे बैठे केडिट लेना चाहते है की सब हो गया ये अभी रात के 11.30 की फोटो और वीडियो है
आप खुद देखिए मोहल्ले की क्या हालत है न रोड लाइट जल रही है न किसी के घर की जो वोल्टेज आ रहा है उससे तो बिजली विभाग के मीटर की भी लाइट नही जल रही है
बअगर डी साहब का यही रवैया रहा तो हम पूरे मोहले वाले इक्कठा हो कर रोड जाम करेगे
जिसकी समस्त जवाबदरी बिजली विभाग के डी