*अंकुर योजना के तहत पंजीयन कराकर प्राप्त कर सकते हैं प्राणवायु प्रमाण पत्र*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

अंकुर योजना के तहत पंजीयन कराकर प्राप्त कर सकते हैं प्राणवायु प्रमाण पत्र
रिपोर्टर – संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/06 जनवरी 2022/
राज्य में हरित क्षेत्र में वृद्धि कर प्रदेश के पर्यावरण को स्वच्छ रखने व प्रकृति को प्राणवायु से समृद्ध करने के उद्देश्य से जन सहभागिता के माध्यम से व्यापक स्तर पर अंकुर अभियान के तहत जन-जन को हरियाली से जोड़ने के मकसद से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान स्व-संकल्पित होकर प्रति दिवस एक पौधा लगाने के लिये प्रतिबद्ध हैं। अनूपपुर जिले में अभियान को गति देने हेतु कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के मागदर्शन में जिले में 12776 हजार पौधे रोपने का लक्ष्य लेकर अंकुर अभियान में अनूपपुर की सशक्त भागीदारी बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
मध्यप्रदेश शासन के अंकुर कार्यक्रम के तहत जन सहयोग से अधिकतम पौधरोपण के लक्ष्य को लेकर जिले के विभिन्न ग्रामों जिसमें जन अभियान परिषद के वालेंटियर्स पौधरोपण कर रहे हैं। इसी उद्देश्य के तहत अंकुर अभियान के अंतर्गत आज ग्राम पंचायत चिल्हारी, बुढानपुर, मेंडियारास, धिरौल में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। जिसमें विकासखंड समन्वयक फत्ते सिंह, जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था केशव माधव सेवा संस्थान से दिलीप शर्मा, धीरेंद्र द्विवेदी एवं कोरोना वालेंटियर मोहन सिंह, संतोष कोल का प्रमुख रूप से योगदान रहा।
जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक व अंकुर कार्यक्रम के जिला सहायक नोडल अधिकारी उमेश पाण्डेय ने बताया कि जिले में अंकुर अभियान के अंतर्गत विकासखंड समन्वयकों के नेतृत्व में परिषद के वालेंटियर्स, नवांकुर संस्था, बीएसडब्ल्यू छात्र, प्रस्फुटन समिति के द्वारा पौध रोपण के साथ ही लोगों को वृक्षों के महत्व से अवगत कराते हुए बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वृक्षों से ही हमे प्राण वायु अर्थात ऑक्सीजन मिलती है और ऑक्सीजन की हमारे जीवन मे क्या महत्ता है, यह हम कोरोना की दूसरी लहर में भली भांति जान सके है।
इस कार्यक्रम के तहत वायुदूत एप्प में प्रथम पौधरोपण की फोटो अपलोड करने के पश्चात वृक्षारोपण के 30 दिवस बाद पुनः नवरोपित पौधों की नवीन फोटो एप पर अपलोड करना होगी। तदपश्चात प्रतिभागी सहभागिता प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकेंगे। जिलेवार चयनित विजेताओं को मुख्यमंत्री जी द्वारा प्राणवायु अवार्ड से सम्मानित कर प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे। जन सामान्य द्वारा किये गये वृक्षारोपण का सत्यापन जन अभियान परिषद एवं राष्ट्रीय हरित कोर योजना के वैरिफायर द्वारा पौधरोपण स्थल पर जाकर किया जावेगा।