*उज्जवला योजना 2.0 की समीक्षा बैठक संपन्न*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

उज्जवला योजना 2.0 की समीक्षा बैठक संपन्न
संवाददाता – चंद्रभान सिंह राठौर
शहडोल/14 सितंबर 2021/
अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा ने दिन मंगलवार दिनांक 14 सितम्बर 2021 को कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में उज्जवला योजना 2.0 की प्रगति की समीक्षा बैठक लेकर जिले के सभी गैस कंपनी के संचालकों को निर्देशित किया कि वे इस योजना के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित करें तथा अपने-अपने गैस कनेक्शनों को बढ़ाने हेतु समन्वित प्रयास करें।

उन्होंने कहा है कि कैंप लगा कर दिए गए लक्ष्यों की पूर्ति करना सुनिश्चित करें तथा भरे गए केवाईसी फॉर्म को ई पोर्टल में दर्ज भी करें। उज्जवला योजना के प्रचार प्रसार का काम सतत रूप से करें तथा कैंपों का आयोजन कर हितग्राहियों को उज्जवला योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दें एवं लक्ष्यों की हर हालत में पूर्ति करना सुनिश्चित। बैठक में गैस संचालकों ने नवीन उपभोक्ताओं को पोर्टल में जोड़ने की समस्याओं से भी अवगत कराया। अपर कलेक्टर ने कहा कि खाद विभाग द्वारा जारी व्हाट्सएप ग्रुप में भी जुड़ें तथा अपनी समस्याओं एवं कार्यों की प्रगति की जानकारी भी साझा करें। बैठक में अपर कलेक्टर ने सहकारिता विभाग के निरीक्षकों को निर्देशित किया कि वे सभी उचित मूल्य दुकानों का सतत भ्रमण कर उज्जवला योजना के पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित कराने में सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कार्य की धीमी गति पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए गति बढ़ाने के निर्देश भी दिए।
बैठक में जिला आपूर्ति नियंत्रक कमलेश टांडेकर, उपायुक्त सहकारिता शकुंतला ठाकुर सहित जिले के गैस कंपनियों के संचालक गण उपस्थित थे।




