*कोलगवां थाना प्रभारी एवं टीम की ताबड़तोड़ कार्यवाही,अवैध शराब से भरी कार के साथ चार आरोपियों को किया गिरफ्तार एक तस्कर मौके से हुआ फरार*
तहसील रघुराजनगर जिला सतना मध्य प्रदेश

*कोलगवां थाना प्रभारी एवं टीम की ताबड़तोड़ कार्यवाही,अवैध शराब से भरी कार के साथ चार आरोपियों को किया गिरफ्तार एक तस्कर मौके से हुआ फरार*
(पढ़िए तहसील रघुराज नगर से संवाददाता पिनसा सिंह बघेल की पूरी खबर)
मध्य प्रदेश सतना जिला में उपस्थित कोलगवां थाना प्रभारी ने की बड़ी कार्यवाही 117 ली. लाल मसाला शराब कीमती 65000रु सहित 04 आरोपी को किया गिरफ्तार एवं 01 आरोपी फरार।

*बिना नम्बर की नई क्रेटा कार कीमती 15,00,000रु भी जप्त*
जानिए पूरा मामला मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी कोलगवां देवेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में हमराही स्टाफ के साथ की गई बड़ी कार्यवाही,
दिनांक 08/03/2022 को उप निरी विजय त्रिपाठी के शहर भ्रमण दौरान मुखबिर सूचना मिली की एक सफेद रंग की क्रेटा कार बिना नम्बर की है जिसमे चार-पाच व्यक्ति भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर सेमरिया तरफ से बाबूपुर के रास्ते से सतना तरफ आने वाले हैं।

हमराही स्टाफ के साथ मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना हुए, बाबूपुर रेलवे फाटक के पास पहुंचकर कुछ देर बाद बाबूपुर तरफ से एक सफेद रंग की क्रेटा कार बिना नम्बर की आते दिखी जिसे हमराही स्टाफ की मदद से रुकवाया गया जो बामुस्किल रुकी जैसे ही गाड़ी रुकी उस गाड़ी में पीछे की सीट में बैठा एक व्यक्ति गेट खोलकर भाग गया। जिसे पकड़ने का प्रयास किया जो नहीं मिला क्रेटा कार में बैठे 4 व्यक्ति भी भागने का प्रयास किये जिन्हें बामुस्किल हमराही स्टाफ के घेराबन्दी कर पकड़ा, उक्त क्रेटा कार में बैठे चारों व्यक्तियों का नाम पता पूछा गया जो अपना नाम-

1. मो० रब्बू पिता मो० ताजुद्दीन उम्र 20 वर्ष नि० टिकुरिया टोला थाना कोलगवां ,
2. अतुल चौधरी पिता लक्ष्मण चौधरी उम्र 20 वर्ष नि० दुर्गा नगर थाना कोलगवां,
3. विपिन सेन पिता रामकुमार सेन उम्र 18 वर्ष नि० दुर्गा नगर थाना कोलगवां,
4 धनराज रावत पिता सुन्दर रावत उम्र 19 वर्ष नि० दुर्गा नगर थाना कोलगवां जिला सतना का होना बताया है,
उक्त संदेहियों से वाहन क्रेटा कार बिना नम्बर की तलाशी ली गई जो उक्त क्रेटा कार के अन्दर डिग्गी में 13 कार्टून खाखी रंग के मिले प्रत्येक कार्टून (पेटी) को पृथक पृथक खोलकर देखा गया जिसमें प्रत्येक कार्टून में 50-50 पाव लाल देशी मशाला शराब प्रत्येक पाव 180 एम.एल. की बिना चिट लगी कुल 650 पाव कुल 117 लीटर कीमती 65000/- रुपये की होना पाई गयी।




