जिले भर में केंद्र सरकार द्वारा चौथा सुशासन सप्ताह 19 से 25 दिसंबर 2024 तक मनाया जा रहा है।
जिला जबलपुर मध्य प्रदेश

जिले भर में केंद्र सरकार द्वारा चौथा सुशासन सप्ताह 19 से 25 दिसंबर 2024 तक मनाया जा रहा है।
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला जबलपुर में प्रशासन गांव की ओर”
19 दिसंबर से 25 दिसंबर 2024 तक मनाया जाएगा
केंद्र सरकार द्वारा चौथा सुशासन सप्ताह 19 से 25 दिसंबर 2024 तक मनाया जा रहा है।
जिसके तहत “प्रशासन गाँव की ओर” अभियान चलाकर केंद्र शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं में हितग्राहियों के आवेदन प्राप्त कर एवं लंबित आवेदनों का शत प्रतिशत निराकरण किया जाएगा और लाभ से वंचितों को सैचुरेट किया जाएगा।
आवेदनों के निराकरण से संबंधित पूरी जानकारी इस ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज की जाएगी।
इसी तारतम्य में जिले में सभी विकासखण्डों में विभिन्न गतिविधियों, कार्यशालाओं और शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
प्रदेश के मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन ने बुधवार सुबह कमिश्नर व कलेक्टर्स के साथ सुशासन सप्ताह “प्रशासन गाँव की ओर” मनाये जाने के संबंध में वीसी के माध्यम से निर्देशित किया है।
संभागायुक्त कार्यालय में कमिश्नर श्री अभय वर्मा व संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
वहीं कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना, अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह, नगर निगम कमिश्नर श्रीमती प्रीति यादव सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेl