*यात्री ट्रेन लेट होने से यात्रियों को करना पड़ा समस्यायों का सामना*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

चिरमिरी रीवा स्पेशल एक्सप्रेस यात्री ट्रेन से अधिक जरुरी है कोयले की ट्रेन जिसके चलते 1:30 घंटे मौहरी रेलवे स्टेशन में खड़ी रही यात्री ट्रेन
यात्री ट्रेन लेट होने से यात्रियों को करना पड़ा समस्यायों का सामना
रिपोर्टर – (संभागीय ब्यूरो चीफ) के साथ विकास सिंह राठौर
अनूपपुर/अनूपपुर जहां एक तरफ हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में बुलेट ट्रेन चलाने की बात कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ भारत में ट्रेन लेट चलना कोई बड़ी बात नहीं किंतु हद तो तब हो गई जब गाड़ी संख्या 11752 चिरमिरी रीवा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन जिसका अनूपपुर जंक्शन में रात्रि 09:35 बजे में पहुंचने का समय है किंतु अनूपपुर जंक्शन में यह गाड़ी रात्रि 11:10 बजे पर पहुंची।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार एक कोयले की ट्रेन के चलते लगभग 1:45 मिनट से अधिक मौहरी रेलवे स्टेशन पर खड़ी रखनी पड़ी जब ट्रेन में बैठे पेसिंजर ट्रेन ना चलने से परेशान होने लगे तब कुछ यात्रियों ने कंट्रोल रूम में जा कर स्टेशन मास्टर से पूछ ट्रेन क्यू इतने समय से खड़ी कर रखे हैं तो उनका ज़वाब था की आगे कोयले से लोड ट्रेन गई है
जिसके चले रैक (पटरी) खाली नहीं है जब रैक अनूपपुर में खाली होगी तभी मौहरी रेलवे स्टेशन से चिरमिरी रीवा स्पेशल एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई जाएगी अब बड़ा सवाल ये उठता है कि क्या गाड़ी में लगभग हजारों कि संख्या में बैठे यात्रियों से भी अधिक जरुरी रेलवे के लिए मालगाड़ी जरूरी है जिसके चलते गाड़ी संख्या 08758 अम्बिकापुर से अनूपपुर मेमो ट्रेन अनूपपुर में 12:05 में आई और फिर यही मेमो ट्रेन जिसके अनूपपुर से मनेंद्रगढ़ जाने का टाइम 10:15 है वह अनूपपुर से मनेंद्रगढ़ के लिए 01 बजे रात गई
जिससे आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि किसी कारण से ऐसे होते रहते हैं पर वर्तमान समय पर अधिकाधिक गाडियां और स्टॉपेज कम होने के बावजूद ऐसा होना नागरिकों को समझ के परे है। नागरिकों ने कहा कि ऐसे हालात में रेल प्रशासन कि कमी और लापरवाही देखने को मिली। प्रश्न चिन्ह उठना लाजमी है??????????
अब देखना दिलचस्प होगा कि ऐसे ही हालात आगे भी होंगे या फिर इसपर रेल प्रशासन सुधार लाएंगी जिससे किसी नागरिक को या यात्री को ऐसी समस्यायों का दोबारा सामना करना पड़े क्योंकि आज के मंहगाई और भागदौड़ भरे जिंदगी में समय बहुत ही अनमोल है।