मझगवां पंचायत में जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने लाठी डंडे एवं पत्थर से गरीब परिवार पर किया जानलेवा हमला अमरपाटन थाने में दर्ज हुई शिकायत
जिला मैहर मध्य प्रदेश

मझगवां पंचायत में जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने लाठी डंडे एवं पत्थर से गरीब परिवार पर किया जानलेवा हमला अमरपाटन थाने में दर्ज हुई शिकायत
(राजधानी एक्सप्रेस न्यूज हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला मैहर थाना अमरपाटन के अंतर्गत ग्राम पंचायत मझगवां में जमीनी विवाद को लेकर दबंग परिवार ने गरीब परिवार पर लाठी डंडे एवं पत्थर से किया जानलेवा हमला पीड़ित परिवार ने थाना अमरपाटन में पहुंचकर दर्ज करवाई शिकायत
लेकिन अमरपाटन पुलिस थाना पूर्ति के लिए कर रही है कार्यवाही
पीड़ित परिवार ने जानकारी में बताएं कि हम तीनों भाइयों के बीच गांव परिवार के लोग मिलकर जमीनी हिस्से का रस्सी लेकर बंटवारा कर रहे थे

दबंग रमेश लोनी पत्नी फूलमती लोनी सुभद्रा लोनी ने कहने लगी जमीन क्यों नापित कर रहे हो हम लोगों ने कहा की अपनी जमीन की नपित कर रहे हैं भैया आपसे क्या मतलब है तो दबंग परिवार ने मां बहन की उल्टा सीधा बद्दी बद्दी गालियां देने चालू कर दिए इतने में रमेश लोनी ने डंडा उठाया और मारना चालू कर दिए उनकी मां और पत्नी आई तो दबंग परिवार की उनको भी मारने लगे तभी बीच बचाव में हमारे ही परिवार से एवं गांव की लोग इकट्ठा होकर बीच बचाव किए
पीड़ित परिवार ने 100 डायल को कॉल किया तो कहने लगे कि तेरे जैसे शिकायत करने वाले बहुत है मेरा कोइ कुछ नहीं कर सकता है जबकि पीड़ित परिवार में एक सूरदास भी है उनको भी बुरी तरह से पीटा जो ही बचाव करने आए उनको ही डंडा लेकर वह दबंग दौड़ रहे थे

पीड़ित परिवार ने अमरपाटन थाना पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप कहा अमरपाटन थाना की पुलिस थाना पूर्ति के लिए कर रही है कार्यवाही
अमरपाटन थाना कई महीनो से सुर्खियों में चल रहा है क्योंकि फरियादियों के चक्कर करते-करते हालत खराब हो जाती है
लेकिन दबंगो पर कभी कार्रवाई नहीं होती

पीड़ित परिवार ने कहा अमरपाटन थाने में हमारे ऐसे कई शिकायतें पड़ी है इसी दबंग के खिलाफ लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं हुई यह छठवीं रिपोर्ट अमरपाटन थाने में की गई अब देखना यह है कि अमरपाटन थाना प्रभारी एवं पुलिस टीम के द्वारा ऐसे दबंगों पर क्या कार्रवाई होगी या फिर गरीब परिवार ऐसे डर-डर की ठोकर खाता रहेगा और आरोपियों के हौसले बुलंद रहेंगे




