*जिला अनुपपुर में नही रुक रहा अवैध रेत का उत्खनन एवं परिवहन पुलिस ने पकड़ा बिना रॉयल्टी पर्ची का मेटाडोर*
जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

*बिग ब्रेकिंग न्यूज*
*उमरिया/शहडोल/अनूपपुर समाचार*
*नही रुक रहा अवैध रेत का उत्खनन एवं परिवहन पुलिस ने पकड़ा बिना रॉयल्टी पर्ची का मेटाडोर*
*शहडोल संभाग से रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर कि रिपोर्ट
*अनूपपुर समाचार -*
अनूपपुर।खनिज विभाग के ढुलमुल रवैये से जहाँ खनिज का परिवहन बिना राजस्व वसूली के चल रहा था। ऐसे इस अपराध को रोकने में पुलिस हमेशा सक्रिय नजर आती है। एक बार फिर से पुलिस खनिज माफिया के खिलाफ कार्यवाही की है जिसमे अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहे वाहन को बिना रॉयल्टी पर्ची के पकड़ा है। मामलें के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बरवसपुर निवासी आलोक सिंह का वाहन जिसका Mp65GA 2171का ड्राइवर- अलिफ अगरिया बाकी दिनों की तरह कच्ची पर्ची के आधार पर रेत का परिवहन बीती रात में कर रही जिसमें खदान का टोकन क्रमांक 705 में गाड़ी का नंबर और ड्राइवर का मोबाइल नंबर दर्ज को पुलिस ने देर रात पकड़ा है। वाहन को कोतवाली में लाकर खड़ा किया गया है। घटना 3 बजे रात की बताई जा रही है उक्त कार्यवाही जांच अधिकारी प्रवीन साहू की निगरानी में चल रही है पुलिस के बताए अनुसार मौके पर कोई सरकारी टीपी का कागज नही मिला है। पूर्व में जप्त हुए वाहनों पर जुर्माने के अलाबा आईपीसी की धारा 379 के तहत पुलिस मामले दर्ज करती आई है। अब देखना ये है उक्त गाड़ी पर किस किस धारा के तहत कार्यवाही करती हैं।
इस मामले की पूरी जानकारी के लिए कोतवाली प्रभारी खेम सिंह पेन्द्रो से फोन से बात करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उनके स्टॉफ राजेंद्र शुक्ला और टीम के द्वारा कार्यवाही की गई जिसे न्यायालय में पेश कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
*थाना प्रभारी कोतवाली अनूपपुर खेम सिंह पेंद्रो…….*
*जिला अनूपपुर से संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर कि रिपोर्ट*