जिला प्रशासन बेलवेदर इंटरनेशनल स्कूल को नोटिस देकर भूल गया कार्यवाही करना फीस घोटाले का अभी तक नहीं हुआ निराकरण
कटनी जिला मध्य प्रदेश

जिला प्रशासन बेलवेदर इंटरनेशनल स्कूल को नोटिस देकर भूल गया कार्यवाही करना फीस घोटाले का अभी तक नहीं हुआ निराकरण
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी शहर के नामचीन बेलवेदर इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आरटीई नियमों के उल्लंघन करने के मामले में प्रशासन की कार्यवाही केवल नोटिस तक ही सीमित रह गई है।
यानी एक बार फ़िर यह लाखों का घोटाला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।
बेलवेदर स्कूल प्रबंधन द्वारा शिक्षा के अधिकार योजना से लाभान्वित बेलवेदर में पढ़ने वाले गरीब, पिछड़े, वंचित, बच्चों के अभिवावकों से टूशन फीस, स्कूल बस किराया फीस जैसी गतिविधियों के नाम पर लाखों रुपए अवैध वसूले गए है
जिसमे स्कूल प्रबंधन को दो- दो बार नोटिस शिक्षा विभाग द्वारा जारी किया गया
फिर भी बेलवेदर स्कूल प्रबंधन द्वारा कोई जवाब न देने के बाद भी कार्यवाही न करना जिला प्रशासन की मंशा पर भी सवाल खड़े करता है।
उल्लेखनीय हैं कि बेलवेदर स्कूल प्रबंधन ने श्रेया प्रजापति और शिवांश गोंटिया के अभिवावकों से 17800 रुपए फीस वसूली गई जिसकी बकायदा रशीद भी प्रबंधन द्वारा दी जाती है
जबकि आरटीई (शिक्षा का अधिकार) के तहत पढ़ने वालों से किसी भी प्रकार की फीस नहीं ले सकते है। बच्चों को फ्री और अनिवार्य रूप से शिक्षा प्रदान करने नियम है।
परंतु बेलवेदर स्कूल प्रबंधन के राजनीतिक पकड़ के आगे प्रशासन कार्यवाही करने का साहस नहीं जुटा पा रहा है।
ज्ञात हो कि बेलवेदर की शिकायत स्कूल शिक्षा विभाग के उपसचिव भोपाल तक भी शिकायत हो चुकी है।
सीएम हेल्प लाइन में भी शिकायत लंबित है। अब तो अभिवावकों को भी लगने लगा है
जिला प्रशासन तो कार्यवाही की चेतावनी देता ही रहेगा , पर बेलवेदर स्कूल का कुछ होने वाला नही हैं।
(इनका कहना है)
जिला शिक्षा अधिकारी श्री पृथ्वीपाल सिंह का कहना है की सभी 420 स्कूलों की जांच जारी है,
नोटिस तामील भी हो गए है और कल ही हमारे द्वारा डी ए व्ही केल्ड्रिज स्कूल प्रबंधन पर 2 लाख जुर्माने की कार्यवाही की गई है।
बेलवेदर इंटर नेशनल स्कूल पर भी कार्यवाही होगी।