गरीबों पर बुलडोज़र की अन्यायपूर्ण कार्यवाही के खिलाफ वन मंडल महेंद्रगढ़ का किया गया घेराव
जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

गरीबों पर बुलडोज़र की अन्यायपूर्ण कार्यवाही के खिलाफ वन मंडल महेंद्रगढ़ का किया गया घेराव
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधे की खास खबर)
महेंद्रगढ़/एमसीबी।
छत्तीसगढ़ राज्य जिला एमसीबी के वन मंडल महेंद्रगढ़ में आज जनहित से जुड़े एक गंभीर मुद्दे को लेकर भारी प्रदर्शन हुआ। स्थानीय नागरिकों, मजदूर वर्ग तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मिलकर डीएफओ कार्यालय का घेराव करते हुए प्रशासन द्वारा गरीब परिवारों पर की जा रही कथित बुलडोज़र कार्रवाई का कड़ा विरोध जताया।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि शासन-प्रशासन मिलकर उन गरीब मजदूरों के घरों पर बुलडोज़र चलाने का निर्देश दे रहा है, जो पहले से ही अपनी आजीविका और आवास के संकट से जूझ रहे हैं। लोगों ने कहा कि यह कार्रवाई पूरी तरह अन्यायपूर्ण एवं अमानवीय है।
आंदोलनकारियों का कहना है कि वर्तमान समय में जनकपुर उपवन मंडल के अंतर्गत जंगल की भूमि पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हो रहा है, जिसमें सत्ता से जुड़े लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
लेकिन इसके विपरीत गरीब और असहाय लोगों के मकानों पर बुलडोज़र चलाकर उन्हें बेघर करने का प्रयास किया जा रहा है। इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
प्रदर्शन के दौरान जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा गया, जिसमें स्पष्ट कहा गया कि शासन-प्रशासन गरीब परिवारों के साथ भेदभावपूर्ण कार्रवाई कर रहा है। ज्ञापन में यह भी सवाल उठाया गया कि जब शासकीय कर्मचारियों या सत्ता पक्ष से जुड़े लोगों द्वारा अतिक्रमण किया जाता है, तब उनके खिलाफ बुलडोज़र कब चलेगा?
पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने भी इस मुद्दे पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यदि गरीबों के साथ ऐसी अन्यायपूर्ण कार्रवाई जारी रहती है, तो कांग्रेस आने वाले दिनों में विशाल आंदोलन छेड़ेगी। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि गरीबों को बेघर करने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि किसी भी प्रकार की तोड़फोड़ की कार्रवाई से पहले प्रभावित परिवारों को उचित सुनवाई, वैधानिक नोटिस और पुनर्वास की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।




