*अम्बेडकर की प्रतिमा अनावरण कीजिये,जो भी खर्च आएगा मैं वहन करूँगा – रिंकू मिश्रा*
अनुपपुर जिला मध्य प्रदेश

अम्बेडकर जयंती का आयोजन बुरहानपुर में हुआ सम्पन्न
अम्बेडकर की प्रतिमा अनावरण कीजिये,जो भी खर्च आएगा मैं वहन करूँगा – रिंकू मिश्रा
रिपोर्टर – सी.एस. राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ) के साथ विकास सिंह राठौर
अनूपपुर/कोतमा
अनूपपुर जिले के कोतमा तहसील के ग्राम पंचायत बुरहानपुर में ग्राम के युवाओं द्वारा महामानव बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 132 में जयंती पर विशाल रैली एवं आम सभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष कोतमा जीवन सिंह जिला पंचायत सदस्य रिंकू रामजी मिश्रा विशिष्ट अतिथि के रूप में हुए शामिल।
डीजे के साथ शोभायात्रा और आमसभा हुई सम्पन्न
ग्राम बुरहानपुर के समस्त गलियों से होते हुए विशाल रैली डीजे के साथ सभा स्थल पर पहुंची जहां पर दीप प्रज्वलन कर बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और ज्योतिबा राव फुले के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए तिलक वंदन के साथ भीम वंदना के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ। कार्यक्रम में विशेष सैला नृत्य स्कूली बच्चों के द्वारा दिया गया उसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम में कई सैकड़ा की संख्या में महिला पुरुष और साथ में शासकीय कर्मचारी अधिकारी डॉक्टर इंजीनियर तहसीलदार शामिल हुए।
रामजी मिश्रा “रिंकू” ने अंबेडकर प्रतिमा लगवाने की घोषणा की
ग्राम पंचायत बुरहानपुर के युवाओं के द्वारा मंच में ही अपने जिला पंचायत सदस्य जनपद अध्यक्ष को देखते ही मांग की गई। कि अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में एक शानदार प्रतिमा का अनावरण बुरहानपुर ग्राम पंचायत में किया जाए। जिसको देखते हुए जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 7 के सदस्य सभापति कृषि समिति और युवा नेता गरीब मजदूरों के मददगार बन चुके रामजी रिंकू मिश्रा ने तुरंत वहीं से माइक लेकर ग्राम वासियों से कहा कि आप लोग जैसी चाहे, जीवंत प्रतिमा जहां से चाहे खरीद सकते हैं। अनावरण की जिम्मेदारी मेरी होगी रिंकू रामजी मिश्रा की इस घोषणा के बाद ग्राम पंचायत बुरहानपुर के लोगों ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए खुशी जाहिर की।
कार्यक्रम में यह रहे उपस्थित
मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत कोतमा के अध्यक्ष जीवन सिंह जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक 7 रामजी मिश्रा रिंकू तहसीलदार कोतमा तहसील ईश्वर प्रधान सरपंच बुरहानपुर जनपद सदस्य रामप्रसाद, देवनाथ सरपंच संघ के अध्यक्ष सूरज अगरिया, बुरहानपुर के उपसरपंच के. के. सोनी सांसद प्रतिनिधि, मनोज साहू, डूमेश्वर यादव, पूर्व सरपंच सिद्धू लाल साहू, रामखेलावन साहू, रघुनाथ साहू, मनीराम बंसल, शिवा प्रजापति, सुरेश साहू, रघुनाथ प्रजापति इत्यादि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन मनोज साहू के द्वारा किया गया।