प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा जनकपुर में खानापूर्ति के लिए हटाया गया शासकीय जमीन का अतिक्रमण
जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा जनकपुर में खानापूर्ति के लिए हटाया गया शासकीय जमीन का अतिक्रमण
(पढिए जिला मनेद्रगढ़ ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधें की खास खबर)
छत्तीसगढ़ जिला एमसीबी के अंतर्गत जनकपुर समाचार,, पहले 10-12 लोगों का हटाया गया अतिक्रमण ,केवल एक व्यक्ति को दे दिया गया
पटवारी आवास कार्यालय की भूमि, फैसिंग खोलकर कर लिए अतिक्रमण ,प्रशासन बना मूकदर्शक।
पिछले दिनों जनकपुर के अटल चौक स्थित भूमि पर कुछ छोटे व्यापारियों के द्वारा अपना ठेला रखकर कई वर्षों से जीवन यापन करते आ रहे थे उसी में कई बेसहारा व विधवा महिलाएं भी हैं
जिनके आगे पीछे कोई नहीं है बार-बार आरजू मिन्नत करने के बाद भी किसी प्रकार से कोई सुनवाई नहीं हुई
अटल जी की जयंती के दिन सुशासन दिवस मनाने का कारण बताते हुए
आनंन फानन में अटल चौक के बगल की भूमि को खाली करवा दिया गया जिसमें किसी को व्यवस्था स्थाई रूप से नहीं दिया गया
सब इधर-उधर अपना जीवन ठेला रखकर प्रशासन की ओर अभी तक देख रहे लेकिन वही बाल्मिक यादव मोटर वाइंडिंग को अटल चौक के सामने पटवारी आवास व कार्यालय की भूमि उपलब्ध करा दी गई
जिसकी फेंसिंग खोल कर बाल्मिक यादव के द्वारा अपना ठेला रख लिया गया और कब्जा कर लिया गया
जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के सामने कई बार रोजी-रोटी की समस्या को लेकर लोगों ने निवेदन किया लेकिन स्थाई हल नहीं निकलता दिख रहा
अगर न्याय हो तो सबके साथ हो एक व्यक्ति को शासकीय जमीन उपलब्ध करा दिया जाना और अन्य कोई इधर-उधर भटकने के लिए छोड़ देना यह कहां की न्याय है
प्रशासन सबको ध्यान दें यह सब को बेदखल करें तो बात समझ में आती है।