*जैतहरी नगरीय निकाय के लिए नियुक्त प्रेक्षक ने निर्वाचन कार्य का लिया जायजा*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

जैतहरी नगरीय निकाय के लिए नियुक्त प्रेक्षक ने निर्वाचन कार्य का लिया जायजा
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ) के साथ विकास सिंह राठौर
अनूपपुर/05 जनवरी 2023/
नगरीय निकाय जैतहरी के आम निर्वाचन के लिए मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी अनूप तिवारी को प्रेक्षक नियुक्त किया है।
जिनका मोबाइल क्रमांक 9425150438 है। प्रेक्षक तिवारी ने दिन गुरुवार को नगरीय निकाय आम निर्वाचन जैतहरी के तैयारी तथा नाम निर्देशन दाखिला कार्य की समीक्षा रिटर्निंग ऑफीसर कार्यालय में की। प्रेक्षक ने मतदान केन्द्र कन्या शिक्षा परिसर जैतहरी का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान केन्द्रों में दरवाजा, पानी, बिजली, रैंप आदि के लिए नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिया।
साथ ही उन्होंने स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया। इस दौरान रिटर्निंग ऑफीसर एसडीएम जैतहरी विजय डेहरिया, सहायक रिटर्निंग ऑफीसर तहसीलदार शशांक शेण्डे,सीएमओ, लाईजनिंग ऑफीसर के.के. उईके उपस्थित थे।