*गांधीजी के शहादत दिवस पर बस स्टैंड जैतहरी में किसान,मजदूरों ने सामूहिक उपवास कर किसान विरोधी काला कानून का किया विरोध*
तहसील जैतहरी जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

*गांधीजी के शहादत दिवस पर बस स्टैंड जैतहरी में किसान,मजदूरों ने सामूहिक उपवास कर किसान विरोधी काला कानून का किया विरोध
कामरेड जुगल किशोर राठौर जी*
*भ्रष्टाचार के विरुद्ध लगातार भूख हड़ताल जारी,भ्रष्टाचारी और विभिन्न अनियमितताओं को लेकर रखा गया 11 सूत्री मांग*
जिला अनूपपुर में तहसील जैतहरी के अंतर्गत बस स्टैंड जैतहरी में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज गांधीजी के शहादत दिवस पर सामूहिक उपवास कर केंद्र सरकार द्वारा किसानों के विरुद्ध तीनों काले कानून और मुख्यता जिले में मोजर बेयर पॉवर प्लांट द्वारा किए गए भ्रष्टाचार और शोषण एवं कामरेड राजन कुमार राठौर के विरोध राजनैतिक साजिश और झूठे मुकदमे के साथ प्रभावित खातेदारों अधिगम को एवं अन्य काश्तकारों को पुनर्वास नीति जैसे 11 सूत्री मांग को लेकर निरंतर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल रखी गई है जिसमें कर्म कार्ड,राशन कार्ड और भ्रष्टाचार और अनियमितताओं पूर्ण होने वाले कार्य के विषयों को भी विशेष जोर दिया गया है।
*शहडोल संभाग से संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर कि रिपोर्ट*




